
EXAM TIPS : आहार में रखें इनका ध्यान, एकाग्रता भी बढ़ेगी
बच्चों को चाय-कॉफी न दें
परीक्षा के दौरान बच्चों के खानपान व जीवनशैली पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इस दौरान स्ट्रेस व डिप्रेशन की वजह से बच्चों को ऐसा लगता है कि याद किया हुआ भूल रहे हैं। दिमाग को तरोताजा और अच्छी याददाश्त के लिए ओमेगा & फैटी एसिड से भरपूर अलसी, कद्दू के बीज, तिल, बादाम दे सकते हैं। फास्ट फूड और तली भुनी चीजों से दूर रहें। चाय, कॉफी न दें, इससे एसिडिटी हो सकती है। एकसाथ खिलाने की बजाय उन्हें टुकड़ों में खिलाएं। फास्टफूड से बचाएं। रात में खाना हल्का होना चहिए। पर्याप्त पानी पीएं। रात में सोने से पहले गुनगुना दूध पीएं।
बच्चे दिन में पावर नैप लें
शरीर को रिलैक्स करने के लिए बॉडी स्ट्रैच करें। थकान वाली एक्सरसाइज न करें। देर रात पढ़ाई न करें। सुबह जल्दी उठें। दिन में आधे घंटे की पावर नैप जरूर लें।
एक्सपर्ट : डॉ. जयश्री जैन, काउंसलर,मनोरोग विभाग, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर
Published on:
16 Feb 2020 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
