scriptबॉडी को तुरंत एनर्जी देता है ये छोटा सा फल, | Grape gives energy to the body immediately | Patrika News
डाइट फिटनेस

बॉडी को तुरंत एनर्जी देता है ये छोटा सा फल,

ये फल शरीर में खून की वृद्धि करता है और इससे शरीर की कमजोरी भी दूर होती है।

Dec 09, 2018 / 02:14 pm

विकास गुप्ता

grape-gives-energy-to-the-body-immediately

ये फल शरीर में खून की वृद्धि करता है और इससे शरीर की कमजोरी भी दूर होती है।

अंगूर स्वादिष्ट होने के साथ-साथ अनेक पौष्टिक गुणों से युक्त होते हैं। इनमें विटामिन, पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट और ग्लूकोज पर्याप्त मात्रा में होता है, जो शरीर में खून की वृद्धि करता है और इससे शरीर की कमजोरी भी दूर होती है।

एनर्जी : अंगूर में मौजूद शर्करा रक्त में आसानी से अवशोषित हो जाती है और थकान दूर कर शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है।
सफाई : अंगूर शरीर में मौजूद विषैलेे तत्वों को आसानी से शरीर से बाहर निकाल देता है। अंगूर रक्त की क्षारीयता को संतुलित करता है। किसी कारणवश शरीर में अम्लता बढ़ जाए तो वह हानिकारक साबित होती है। ऐसा होने पर 20 से 30 ग्राम अंगूर खाएं।
मिर्गी : अंगूर को रोजाना खाने से कैंसर, एपेंडिक्स, बच्चों में कमजोरी, मिर्गी, रक्त संबंधी विकार, आमाशय में घाव और कमजोरी में लाभ मिलता है।

पाचन : यदि किसी ने धतूरा खा लिया हो तो उसे दूध में अंगूर का सिरका मिलाकर दें। यह टायफॉइड, मानसिक परेशानी और पाचन की गड़बड़ी में भी लाभकारी होता है।

Hindi News / Health / Diet Fitness / बॉडी को तुरंत एनर्जी देता है ये छोटा सा फल,

ट्रेंडिंग वीडियो