8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Benefits of Green Chili: स्वाद के साथ-साथ आपके सेहत के लिए भी लाभकारी है हरी मिर्च, करती है इन 5 बीमारियों को दूर

Benefits of Green Chili: आजकल की खराब लाइफस्टाइल हमारे सेहत के हानिकारक है। इसकी वजह से आए दिन कुछ ना कुछ समस्या लगी रहती है। ऐसे में कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका नियमित सेवन करने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इन्हीं में से एक है हरी मिर्च (Benefits of Green Chili)। इसके फायदे अनेक हैं। आप सब्जी में लाल मिर्च की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह हमारे हाजमा को ठीक करती है। हार्ट के लिए भी हरी मिर्च का सेवन लाभप्रद है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jul 11, 2023

eat_green_chili_daily.jpg

Benefits of Green Chili: आजकल की खराब लाइफस्टाइल हमारे सेहत के हानिकारक है। इसकी वजह से आए दिन कुछ ना कुछ समस्या लगी रहती है। ऐसे में कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका नियमित सेवन करने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इन्हीं में से एक है हरी मिर्च (Benefits of Green Chili)। इसके फायदे अनेक हैं। आप सब्जी में लाल मिर्च की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह हमारे हाजमा को ठीक करती है। हार्ट के लिए भी हरी मिर्च का सेवन लाभप्रद है।

यह भी पढ़ें: Weight Loss Challenge: ये है 21 दिनों का चैलेंज, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट, कमर की चर्बी

हरी मिर्च खाने के 5 फायदे Benefits of Green Chili

हार्ट रखता है हेल्दी Green chili Keeps heart healthy
हरी मिर्च का सेवन करने से हार्ट हेल्दी रहता है। इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में फायदा मिलता है। हाई बीपी के मरीजों को लाल की जगह हरी मिर्च का सेवन करना चाहिए। हरी मिर्च के सेवन से ट्राइग्लिसराइड्स कंट्रोल करने में मदद मिलती है। जिससे एथेरोस्लेरोसिस जैसी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है।

डायबिटीज में फायदेमंद है हरी मिर्च Green chili is beneficial in diabetes
हरी मिर्च के सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी है। नियमित रूप से दिन में एक हरी मिर्च खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है। हरी में कैप्साइसिस पाया जाता है जो एंटीडायबिटिक गुणों से भरपूर होता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को हरी मिर्च खाना शुरू कर देनी चाहिए। इसके सेवन से हाई ब्लड शुगर के खतरे से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Soaked Foods Benefits: अगर भिगोकर खाएंगे ये 5 चीजें, बॉडी को मिलेगी डबल एनर्जी, वेट भी रहेगा कंट्रोल

इम्यूनिटी करता है बूस्ट Green chili boosts immunity
हरी मिर्च के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। हरी मिर्च में बीटा कैरोटीन पाई जाती है। यह एक खास तरह एंटीऑक्सीडेंट है जो शरीर के इम्यूनिटी को बढाता है। इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है।

पाचन क्रिया होता है मजबूत Green chillies make digestion process strong
हरी मिर्च के सेवन से हमारे शरीर को विटामिन सी मिल जाता है। जो हमारे पाचन को मजबूत करता है। इसके अलावा मिर्च खाने से मुंह में लार ज्यादा बनती है। जिसमें एंजाइम होते हैं। इससे हमारी पाचन क्रिया तेज हो जाती है। अगर किसी को पाचन से जुड़ी कोई समस्या है तो उसे हरी मिर्च का सेवन शुरू कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Get rid of Yellow Teeth: रातभर में पीले दांतों से छुटकारा दिलाएगा घर में मौजूद ये पौधा, परिणाम देखकर रह जाएंगे दंग


वजन कंट्रोल करती है हरी मिर्च Green chili controls weight
मोटापा को कम करने के लिए हरी मिर्च का सेवन फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए लाल मिर्च की जगह हरी मिर्च का सेवन करें। हरी मिर्च आपके मेटाबॉलिज्म तो तेजी से बढ़ाती है। जिसके खाना सही तरीके से पच जाता है। जो बढ़ते वजन को कंट्रोल करनें में कारगर है। साथ ही हरी मिर्च में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिससे कील व मुहांसे भी दूर होते हैं।