
Health Benefits of Cinnamon
Health Benefits of Cinnamon: हमारे किचन में पाए जाने वाले मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। इनमें से एक है दालचीनी। जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी है। इसका सेवन करने से रक्त में इंसुलिन लेवल बढ़ाकर शुगर को कंट्रोल करता है। साथ ही दिल के लिए भी दालचीनी लाभकारी है। इस लेख में आज हम बताएंगे कि दालचीनी और किन बीमारियों में फायदेमंद है।
डायबिटीज
दालचीनी डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी लाभकारी है। इसके सेवन से इंसुलिन सेंसेटिविटी को बेहतर बनाया जा सकता है। बता दें कि इंसुलिन एक बेहद महत्वपूर्ण हार्मोन होता है जो एनर्जी और मेटाबॉलिज्म को भी रेगुलेट करता है। दालचीनी में ब्लड शुगर घटाने वाली प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
हार्ट डिजीज में फायदेमंद
बदलती जीवनशैली में लोगों में हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। कम उम्र में ही लोग दिल संबंधी समस्या के शिकार हो रहे हैं। इसकी मुख्य वजह कोलेस्ट्रॉल, ट्राईग्लाइसेराइड का बढ़ना। साथ ही ब्लड प्रेशर बढ़ा रहने का भी सीधा दिल की सेहत पर असर पड़ता है। दालचीनी कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लाइसेराइड को घटाने का काम करती है। इसके नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।
न्यूरोडिजनरेटिव डिजीज
बढ़ती उम्र में बहुत से लोगों को अल्जाइमर्स और पार्किंसंस जैसी न्यूरोडिजनरेटिव बीमारियां हो जाती है। दालचीनी में ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं जो कि ब्रेन में एक खास तरह का प्रोटीन को जनरेट होने से रोकते हैं जो कि न्यूरो संबंधित इन बीमारियों के होने का कारण बनता है।
बैक्टीरियल, फंगल इंफेक्शन
बदलते मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क काफी बढ़ जाता है। लेकिन दालचीनी के सेवन से अलग-अलग तरह के संक्रमणों से लड़ने में मदद मिलती है। दालचीनी पाउडर दांतों की खराबी और खराब सांसों को सुधारने में भी मदद करता है।
कैंसर से करता है बचाव
कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। दालचीनी में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं। जो कैंसर से बचाव और उसके इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं। दालचीनी का सेवन करने से कैंसर सेल्स की ग्रोथ को घटाने में मदद मिलती है।
Published on:
03 Aug 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
