
home remedy for acidity
Home remedy for acidity:एसिडिटि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय
एसिडिटि और एसिड रिफ्लेक्ट अधिक्तर परेशानी का विषय बनते हैं । यह पेट की बीमारियां हमारी पूरी दिनचर्या को खराब कर देती है। लेकिन सही डाइट लेने से इन बीमारियों को दूर किया जा सकता है। बहुत सी ऐसी खाने की चेंज हैं जिससे हम एसिडिटि को कंट्रोल में रख सकते हैं ।
हम इस खबर के माध्यम से एसिडिटि और एसिड रिफ्लेक्स के लक्षणों के बारे में बात करेंगे । इसके साथ ही एसिडिटि से कैसे निपटा जा सकता है इसके बारे में बताएंगे ।
warning symptoms of acid:
1. पेट के लक्षण: पेट और सीने में जलन होती है और मुंह में खट्टा स्वाद आता है ।
2. स्वाद कैसा आता है: पेट में बन रहे एसिड की वजह से वह वापस गले की ओर बढ़ने लगता है । जिसकी वजह से मुंह में खट्टा और कड़वा स्वाद आता है।
3.सीने में दर्द: छाती और आस-पास की जगह में दर्द महसूस होने लगता है। और कभी-कभी तो सांस लेने में भी तकलीफ होती है। कभी-कभी तो सीने में इस प्रकार का दर्द उठता है । जैसे हार्ट अटैक आने वाला हो ।
4.गले से खाना निगलने में परेशानी: खाना निगलने में मुश्किल होती है । जिस वजह से ऐसा लगता है की हेल में खाना फस जाएगा । या ऐसा महसूस होता है की गले में कोई गांठ हो गई है । और वह खानें को निगलने में अड़चन पैदा कर रही है ।
In case of acidity what should eat:जानें एसिडिटि होने पर क्या खाना चाहिए?
दलिया और ओट्स:
दिन की शुरुआत दलिया के साथ करें । इससे एसिड रिफ्लेक्स में आराम मिलेगा । दलिया एसिड फ्री फूड है । जिससे हमें फाइबरमिलता है। और पेट में बन रहे एसिड से हमें शांति मिलती है ।
बादाम का दूध:
गाय या भैस ka दूध पीने की जगह अपको बादाम का दूध बनाकर पीना चाहिए। बादाम का दूध पेट में एसिड को कम करता है। या ऐसा भी बोल सकते हैं कि एसिड बनने se भी रोकता है।
खली पेट केला खाना:
सुबह उठकर आप केला खा सकते हैं या । नाश्ते के रूप में भी आप केले का सेवन कर सकते हैं । लेकिन याद रहे केला पका hua होना चाहिए । जिससे वह आपके पेट में दर्द ना कर दे। केले में एसिड की मात्रा बहुत कम मौजूद होती है।अपनी इस विषेशता के कारण यह पेट में एसिड बनने भी रोकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
11 Aug 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
