5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaundice Diet: टमाटर और पका पपीता खाने से दूर हाेता है पीलिया

Jaundice Diet Plan: बदलते माैसम में खराब खानपान के कारण पीलिया की समस्या हो जाती है। इसके शुरुआती लक्षणों में मरीज का शरीर पीला पड़ने लगता है।पीलिया में जितनी ज्यादा लिक्विड डाइट लेंगे उतनी ही जल्दी बीमारी से उबरेंगे...

2 min read
Google source verification
Jaundice Diet: Tomato, Papaya, Lemon Juice Helpful To Prevent Jaundice

Jaundice Diet: टमाटर और पका पपीता खाने से दूर हाेता है पीलिया

Jaundice Diet In Hindi: बदलते माैसम में खराब खानपान के कारण पीलिया ( Jaundice ) की समस्या हो जाती है। इसके शुरुआती लक्षणों में मरीज का शरीर पीला पड़ने लगता है। ऐसे मरीजों को पानी की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। जितनी ज्यादा लिक्विड डाइट लेंगे उतनी ही जल्दी बीमारी से उबरेंगे। पका पपीता खाने से आराम मिलता है। पपीते में पाचक रस होते हैैं जो पीलिया के असर को कम करते हैं।

नींबू पानी और तुलसी
पीलिया के मरीज को सुबह खाली पेट तुलसी की 4-5 पत्तियां खानी चाहिए जिनसे लिवर साफ होता है। पीलिया में नींबू का रस पीना फायदेमंद होता है। कोशिश करें कि प्रतिदिन खाली पेट एक ग्लास नींबू पानी लें।

साबुत धनिए का पानी
साबुत धनिए को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह उस पानी को छानकर पी लें। इससे लिवर से गंदगी साफ होगी और एनर्जी भी मिलेगी। गाय के दूध से बना पनीर व छेने का रसगुल्ला खाएं। मूली का रस भी लाभदायक होता है। मूली के रस में इतनी ताकत होती है कि वह खून और लिवर से अत्यधिक बिलरूबीन (दूषित तत्त्व) को निकाल सके। 2-3 मूली का रस पी सकते हैं।

टमाटर का रस देता है लाभ
टमाटर के रस में विटामिन सी होता है जो लाइकोपीन से रिच होता है। इसमें प्रभावशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है। इसलिए टमाटर का रस लिवर को स्वस्थ बनाने में लाभदायक होता है। पीलिया में आंवले को कच्चा या फिर सुखाकर खाने से भी लाभ मिलता है। आंवले में विटामिन सी पाया जाता है जो लिवर साफ करने में मददगार होता है। इसका नियमित प्रयोग करें।

ऐसे रखें परहेज
पीलिया में तला-भुना, मिर्च-मसाले वाला भोजन हानिकारक होता है। इसलिए ऐसी चीजों को पीलिया होने के कम से कम 20-25 दिन तक तो बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। वसायुक्त भोजन से बीमारी ठीक होने के बाद भी दूर रहना चाहिए। पीलिया में मिठाइयां, बेसन की चीजें, मैदा के व्यंजन, मांस, अंडे और मछली नहीं खाने चाहिए। शराब पीलिया के रोगियों के लिए जहर की तरह है। इसलिए शराब से तो तौबा करने में पूरे शरीर की भलाई है। पीलिया में दूषित पानी और दूषित बासी भोजन को भी हर हाल में नहीं खाना चाहिए ।