
Keep these things in mind to avoid food poisoning in summer
गर्मी के सीजन में अकसर फूड पॉइजनिंग की समस्या हो जाती है। कभी वासा खाना खाने से या खराब हो चुके या गंदे खाद्य पदार्थ खाने से भी उल्टी-दस्त आदि होने लगते हैं। कई शोधों में यह साबित हो चुका है कि फ्रिज कई बीमारियों का घर भी हो सकता है। कई मामलों में फूड पॉइजनिंग की शुरुआत भी फ्रिज से ही होती है। ऐसे में इसकी सफाई का ध्यान रखें।
अधिक गर्मी में फ्रिज में रखा खाना भी खराब होने लगता है। इसे 8-10 घंटे में इस्तेमाल कर लें।
खाना बनाने के तुरंत बाद इसे फ्रिज में रखने की बजाय ठंडा होने के बाद ही रखें।
दूध को अच्छी तरह से उबालने के बाद ठंडा होने पर ही फ्रिज में रखें।
सब्जी को धोकर और सुखाकर पेपर बैग में ही इसमें स्टोर करें।
फ्रिज में सभी चीजों के ढक कर रखें, खुला न छोड़ें।
फ्रिज में रखी सब्जी फल आदि का सेवन धो कर ही करें।
Published on:
21 Jun 2020 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
