5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के दूध को भी जहरीला बना रहा है आधुनिक खानपान

भारत में खानपान की चीजों में ऐसे रसायनों का उपयोग खूब हो रहा है जो पूरी दुनिया में प्रतिबंधित हैं जैसे डीडीटी, बीएचसी, एल्ड्रान, क्लोसडेन, एड्रीन, मिथाइल पैराथियोन, टोक्साफेन, हेप्टाक्लोर तथा लिंडेन।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jan 20, 2020

मां के दूध को भी जहरीला बना रहा है आधुनिक खानपान

Pesticides are also poisoning mother's milk

दर्जनों तरह के प्रिजर्वेटिव से भरा खाना, फास्ट फूड और रसायनों से पके फल, हॉर्मोन डालकर उगाई गई सब्जियों और जहरीला पानी यही हमारी दिनचर्या की जहरीली कहानी है। भारत में खानपान की चीजों में ऐसे रसायनों का उपयोग खूब हो रहा है जो पूरी दुनिया में प्रतिबंधित हैं जैसे डीडीटी, बीएचसी, एल्ड्रान, क्लोसडेन, एड्रीन, मिथाइल पैराथियोन, टोक्साफेन, हेप्टाक्लोर तथा लिंडेन।

इसका परिणाम यह है कि एक औसत भारतीय अपने दैनिक आहार में स्वादिष्ट भोजन के साथ 0.27 मिलीग्राम डीडीटी भी अपने पेट में डालता है और तो और अब तो मां का दूध भी प्रभावित हो गया है। एक शोध में पाया कि मां के दूध के नमूनों में कीटनाशकों का प्रतिशत वैध सीमा से 400 से 800 प्रतिशत अधिक पाया गया।

भारत में स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध के नमूनों में डीडीटी व बीएचसी जैसे कीटनाशकों की मात्रा अन्य देशों के मुकाबले चार गुना ज्यादा है। अब तय आपको करना है कि खाना क्या है?
बेहतर विकल्प
ताजा और धुली सब्जियां, ऑर्गनिक फूड।