14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Energy and Stamina foods: स्टैमिना हो रहा है कम, तो डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

Energy and Stamina foods: लोग स्टैमिना बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हो नहीं पाता है। दरअसल, आपको बस अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा, जिससे कि आपके अंदर किसी तरह की थकावट या फिर शारीरिक परेशानी या फिर तनाव या बीमारी को सहन करने की क्षमता आ जाए।  

2 min read
Google source verification
5 superfoods for stamina

5 superfoods for stamina

नई दिल्ली। शरीर जब अंदर से कमजोर महसूस करेगा तो आप कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाएंगे। आपको दिन भर थकान, आलस महसूस होगा। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो थोड़ी देर काम करते ही थक जाते हैं। शरीर स्फूर्तिदायक और चुस्त-दुरुस्त रहता है तो ही आप किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से कर पाते हैं। ऐसे में शरीर में स्टैमिना (Energy and Stamina foods) का होना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंः स्टैमिना बढ़ाने के लिए किन सुपरफूड्स का करें उपयोग

आपने गौर किया होगा जब आप एक्सरसाइज या वर्कआउट करते होंगे तो थकान महसूस होती होगी। यह दर्शाता है कि आपका स्टैमिना कम हो रहा है। परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपना स्टैमिना बढ़ा सकते हैं, उसके लिए अपनी डाइट का ध्यान रखें।

डाइट में स्टैमिना बढ़ाने वाले फूड्स को भरपूर मात्रा में शामिल करें। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना स्टेमिना बढ़ा सकते हैं। जानिए, कौन से फूड्स के सेवन से स्टैमिना बढ़ाया जा सकता है।

ये फूड बढ़ाएंगे स्टैमिना

केला

जल्दी-जल्दी थकने का मतलब है कि आपमें ताकत नहीं है और आपको एनर्जी की जरूरत है। इसलिए केले को खाने में शामिल करें। केले में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में होता है जो कि स्टैमिना बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फोलेट, जिंक और आयरन आदि पोषक तत्व होते हैं। रोज सुबह वर्कआउट करने से पहले या घर का काम शुरू करने से 30 मिनट पहले केला खाएं। यह आपका स्टैमिना बढ़ाने में मदद करेगा।

केल

केल (एक हरे रंग की सब्जी होती है, जिसकी पत्तियां ब्रोकली की तरह दिखती हैं) कब्ज की समस्या में राहत दिलाने वाले फाइबर और हेल्दी स्टार्च होते हैं। आपका पेट अगर रोजाना अच्छे तरीके से साफ होगा तो इससे भी आपका स्टैमिना पॉवर बढ़ेगा। केल में विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फोलेट, जिंक और आयरन आदि पोषक तत्व होते हैं, इसलिए केल का सेवन जरूर करें।

इसे भी पढ़ेंः दस पुश अप में ही निकल जाती हैं जान तो खाएं ये चीजें, स्टैमिना बढ़ेगा

नारियल पानी

दिन में कम से कम एक बार नारियल पानी जरूर पिएं। कुछ लोगों को नारियल पानी का महत्व नहीं मालूम है, लेकिन लगातार एक महीने तक पीने के बाद आपको इसका महत्व पता चल जाएगा। इसमें विटामिन ई पर्याप्त मात्रा में होता है। इसके साथ ही यह शरीर को हाइड्रेट भी रखता है, जिसके कारण थकावट नहीं होती है।

इसे भी पढ़ेंः बढ़ाना है स्टैमिना, तो जरूर खाएं ये फूड

चिया सीड्स

दिन में दो बार चिया सीड्स स्टेमिना (Energy and Stamina foods) बढ़ाने के लिए लीजिए। इससे आपके शरीर में थकावट नहीं होगी। दरअसल, चिया सीड्स स्टेमिना बढ़ाने के लिए लाभकारी होता है। इसमें काफी मात्रा में फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो दिन भर एनर्जी देते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इससे वजन भी नहीं बढ़ता है। वर्कआउट करने से पहले आप इसका सेवन कर सकते हैं।

क्विनोआ

यह एक ग्लूटन फ्री सुपरफूड है जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और एमीनो एसिड आदि प्रचुर मात्रा में होते हैं। रोज सुबह नाश्ते में इससे बनी रोटी खाएं। दिन भर के लिए आपको भरपूर एनर्जी मिल जाएगी। साथ ही यह स्टेमिना बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद होता है।