
Heart Healthy Foods
नई दिल्ली। Heart Healthy Foods: हार्ट जो हमारे बॉडी में ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई का काम करता है। साथ ही साथ ये हमारे बॉडी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी अत्यधिक केयर करने की जरूरत होती है। आजकल कि लाइफस्टाइल कुछ ऐसी होती जा रही है कि हार्ट से जुड़ी बीमारियां लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जैसे कि ज्यादा फैट वाली चीजों को अपनी डाइट में रोजाना शामिल करने से बचें, इसी के साथ व्यायाम करना, रनिंग करना। अपनी रोजाना कि लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लेकर आ सकते हैं। जो हार्ट को हेल्दी रखने में फायदेमंद साबित हो।
हरी सब्जियां
हरी सब्जियां में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही हरी सब्जियां बॉडी में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल में रखने में फायदेमंद साबित होती है। आप रोजाना अपनी डाइट में इन सब्जियों को शामिल कर सकते हैं। करेला,तरोई,भिंडी,लौकी आदि फाइबर युक्त सब्जियों को डाइट में जरूर शामिल करें।
लहसुन
लहसुन अत्यधिक फायदों से भरपूर होता है। माना जाता है कि लहसुन के सेवन से खून में जमाव नहीं होता है। इसके ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है। ये हार्ट के लिए अच्छा माना जाता है। आप अपनी डेली की डाइट में लहसुन के तीन से चार कलियों का उपयोग कर सकते हैं।
फ्रूट्स
फलों का सेवन हार्ट के लिए तो अच्छा होता ही है इसके साथ में शरीर के लिए भी अच्छा माना जाता है जाता है। आप किसी न किसी फ्रूट्स को रोजाना जरूर लें। फलों का सेवन आप सुबह नाश्ते में भी कर सकते हैं ।
अलसी
अलसी का सेवन कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है। इसके साथ ही दिल से जुड़ी बीमारियों को रोकने में भी लाभदायक साबित होता है। इसलिए अलसी का उपयोग आपको करना चाहिए।
हल्दी
हल्दी शरीर को कई प्रकार से लाभ पहुंचाती है। ये दिल से जुड़ी बीमारी के खतरे को कम करने में मददगार साबित होती है। हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्त्व पाया जाता है। जो दिल से जुड़ी हुई बीमारियों को दूर रखता है।
Published on:
14 Sept 2021 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
