
दिनभर चाहिए तरोताजगी ताे सिर्फ तीन कप चाय है काफी
गुनगुनी सर्दी की शुरुआत के साथ ही गर्म पेय प्रचलित होने लगे हैं। ऐसे में चाय के प्याले को कैसे दरकिनार किया जा सकता है। जानते हैं चाय के नफा और नुकसान के बारे में।
फायदा :
चाय में कैफीन और टैनिन होते हैं, जो शरीर में फुर्ती देते हैं। एल-थियेनाइन अमीनो-एसिड दिमाग को अलर्ट रखता है। चाय के एंटी-ऑक्सिडेंट तत्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
नुकसान :
विशेषज्ञ कहते हैं कि दिनभर में तीन कप से ज्यादा चाय पीने से एसिडिटी हो सकती है। चाय से शरीर में आयरन एब्जॉर्ब करने की क्षमता कम हो जाती है। कैफीन होने के कारण चाय पीने की लत भी लग सकती है।
इनके लाभ
ग्रीन टी : यह पौधे के ऊपर के कच्चे पत्ते से बनती है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट ज्यादा होते हैं।
लेमन टी : नींबू की चाय सेहत के लिए अच्छी होती है, चाय के जिन एंटी-ऑक्सिडेंट्स को बॉडी एब्जॉर्ब नहीं कर पाती, नींबू डालने से वे एब्जॉर्ब हो जाते हैं।
ब्लैक टी: बिना चीनी व दूध के यह चाय हर तरह की चाय से ज्यादा फायदेमंद होती है।
Published on:
27 Oct 2018 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
