लैंडस्लाइड के कारण धंसक गया है स्टेट हाइवे का एक हिस्सा, 15 दिन से आवागमन बंद
जिला प्रशासन ने बैरीकेड्स कर आवागमन में लगाया प्रतिबंधडिंडौरी. मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते डिंडौरी को उमरिया व शहडोल जिले से जोडऩे वाले स्टेट हाइवे में पिछले 15 दिनों से वाहनों का आवागमन बंद है। इसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के […]
जिला प्रशासन ने बैरीकेड्स कर आवागमन में लगाया प्रतिबंध
डिंडौरी. मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते डिंडौरी को उमरिया व शहडोल जिले से जोडऩे वाले स्टेट हाइवे में पिछले 15 दिनों से वाहनों का आवागमन बंद है। इसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बीते 20 जुलाई को हुई तेज बारिश में लैंडस्लाइड के चलते स्टेट हाइवे का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था और इसी हिस्से के बगल से जान जोखिम में डालकर सवारियों से भरी बस एवं अन्य वाहन गुजर रहे थे। जिला प्रशासन ने स्टेट हाइवे में बैरिकेट लगाकर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था, साथ ही एमपीआरडीसी के अधिकारीयों को जल्द से जल्द हाइवे को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे। 15 दिन गुजर जाने के बाद भी एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारियों द्वारा लैंडस्लाईड वाले हिस्से को दुरुस्त नहीं किया गया है, जिसके कारण इलाके के स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बटौंधा के पास बंजारी टोला में रहने वाले रामा नायक ने बताया की आसपास के लोग बाजार या इलाज के लिए उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली या फिर डिंडौरी जाते हैं। बस समेत अन्य वाहन बंद होने के कारण उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूरदराज से करीब बीस बच्चे बटौंधा स्कूल पढने के लिए बस से आते थे और बस बंद होने की वजह से उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आना पड़ रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्टेट हाइवे को जल्द दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि तीन जिलों को जोडऩे वाले इस स्टेट हाइवे के परखच्चे उड़ चुके हैं। जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे हैं जहां मिनटों के सफर में घंटों का समय लग जाता है। इस स्टेट हाइवे पर नई सडक़ की स्वीकृति भी मिल चुकी है जिसका काम बारिश के बाद शुरू हो जाएगा।
Hindi News / Dindori / लैंडस्लाइड के कारण धंसक गया है स्टेट हाइवे का एक हिस्सा, 15 दिन से आवागमन बंद