28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल पहले सडक़ का भूमिपूजन करने के बाद भूल गए निर्माण कार्य कराना

सडक़ व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे सिविल लाइन के रहवासी

2 min read
Google source verification
After performing Bhoomi Pujan of the road two years ago, forgot to get the construction work done.

After performing Bhoomi Pujan of the road two years ago, forgot to get the construction work done.

डिंडौरी. जिले को बने हुए करीब 25 वर्ष हो चुके है, लेकिन क्षेत्र अभी भी विकास की बाट जोह रहा है। जिला मुख्यालय ही आज भी विकास से कोसो दूर है। स्थानीय रहवासी सडक़, बिजली व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। एक तरफ जहां नगरीय प्रशासन नगर विकास का दंभ भर रहा है वहां यहां की खस्ताहाल सडक़ें विकास के सभी दावों की पोल खोल रही है। जिला मुख्यालय के सबसे सुरक्षित क्षेत्र सिविल लाइन की बात की जाए तो यहां के रहवासी सडक़ व पानी के लिए बेहाल है। दो वर्ष पहले सडक़ निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ था और अब तक सडक़ नहीं बन पाई है। यहां सभी व्हीआईपी के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों के आवास है, इसके बाद भी यह स्थिति बनी हुई है।
बदहाल सडक़ों में चलना दूभर
नगर के सिविल लाइन मे बनी सडकें गड्ढ़ो में तब्दील हो चुकी है। इन सडक़ों में पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। इस ओर न तो जिला प्रशासन का कोई ध्यान है और न हि नगर पालिका परिषद का। सिर्फ कोरम पूर्ति कर लोगो को आश्वासन दिया जा रहा है।
बिजली और पानी आम समस्या
सिविल लाइन के रहवासियों के लिए बिजली और पानी आम समस्या बन चुकी है। यहां बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी कोई भरोसा नहीं है। इसी प्रकार पानी सप्लाई के लिए भी कोई नियत समय नहीं है। कभी कभी तो पानी आता भी नहीं जिसके कारण लोगो को पानी एकत्रित करके रखना पडता है।
अधिकारियों के बंगले फिर भी विकास अधूरा
सिविल लाइन मे जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना साहित कलेक्टर निवास, विधायक बंगला, जनपद कार्यालय, छात्रावास और कई विभागों के कार्यालय सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियो के आवास भी है। इसके बाद भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने किया था भूमिपूजन
सिविल लाइन क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 मे लगभग दो वर्ष जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मे सडक़ निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था। भूमि पूजन के बाद अब तक सडक़ नहीं बन पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द पहल करनी चाहिए।
इनका कहना है
सिविल लाइन की सडक़ों का निर्माण कार्य कायाकल्प के तहत होना है। कुछ सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ है, जहां की सडकें खराब है उन्हे सुधारा जाएगा।
सतेंद्र सैलवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी