
Faggan Singh Kulaste tongue slip : इन दिनों भाजपा सरकार के नेताओं के बयानों ने देशभर में राजनीतिक भूचाल मचा रखा है। हालात ये है कि, हालात ये हैं कि एक नेता की ओर से दिए बयान पर थमा भी नहीं होता कि, दूसरा नेता उससे ज्यादा विवादात्सपद बयान दे रहा है। सबसे पहले बात मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कि, जिन्होंने कर्नल सोफिया पर विवादित बयान दिया था, इसपर विवाद अभी चरम पर बना ही हुआ है कि, एमपी के ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा देश की सेना पर दिए बयान पर बवाल मचा दिया है। इन दोनों बयानों पर अबी कोई निराकरण निकला नहीं कि, इसी बीच भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने आए अजीबोगरीब बयान ने राजनीति सरगर्मी बढ़ा दी है।
ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कुलस्ते की जुबान ऐसी फिसली कि, उन्होंने आतंकियों को 'हमारा' कहकर संबोधित कर दिया है। अब इस मामले ने भी राजनीति गरमा दी है।
आपको बता दें कि, एक दिन पहले भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी जिले के अमरपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारो में शामिल होने आए थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान वो ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना कर रहे थे। वहीं मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते समय उनकी जुबान फिसल गई और वो आतंकियों को 'हमारा' कह बैठे।
बाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर से मोदी जी ने जवाब दिया। इस देश के लिए और समाज के लिए उसकी पूरी क्षमता से सेना की, हम उसकी बहुत सराहना करते हैं। इस प्रकार के नागरिक या सेना के अधिकारी, हम सब के लिए गौरव का विषय है। भारत के लिए कि, पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।'
सांसद कुलस्ते ने एमपी के मंत्री विजय शाह को लेकर कहा- 'दुर्भाग्य से हमारे मंत्री ने कुछ बोला है, मैं उसे देखा नहीं हूं, परंतु जिन लोगों ने इस देश के लिए देश की सुरक्षा में हमारी बहनों के लिए उनका बदला लेने का काम किया है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि, ये देश के सम्मान का विषय है।'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कुलस्ते के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल किया कि, क्या ये भाजपा की सोची-समझी रणनीति है जो मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रही है ? पटवारी ने कहा कि, भाजपा नेताओं की जुबान लगातार मर्यादा तोड़ रही है और सेना और देश की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है।
Published on:
17 May 2025 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
