20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना: सेवा भारती द्वारा वितरित किए गए भोजन पैकेट

भोजन व्यवस्था जुटाना संभव नहीं हो पा रहा

less than 1 minute read
Google source verification
Corona: Food packets distributed by Seva Bharati

Corona: Food packets distributed by Seva Bharati

डिंडोरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती संगठन द्वारा नर सेवा नारायण सेवा का पालन करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की इस कठिन और विषम परिस्थिति में डिंडोरी नगर में रह रहे जरूरतमंद लोग जो दैनिक मजदूरी करते थे, दिव्यांग, निराश्रित, विक्षिप्त लोगों को जिनके पास लॉकडाउन के कारण भोजन व्यवस्था जुटाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे लोगों को सेवा भारती की कार्य समिति द्वारा चिन्हित कर उनके निवास स्थान पर भोजन पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था स्वयं सेवकों द्वारा की जा रही है। इस कार्यक्रम के संचालन में नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, व्यावसायी, प्रबुद्ध वर्ग सामने आया है। जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित है। जिसमें महेश गोग्या, आनंद जैन, सुरेन्द्र दुबे, अवध राज बिलैया, सपना जैन, सुनीता शुक्ला, पवन शर्मा, डॉ बिहारी लाल द्विवेदी, संजय जैन, आशीष वैश्य, वीरेन्द्र वैश्य, सचिन जैन,राम उरैती, ए के बर्मन, समकित जैन, विपुल जैन, अनुराग बिलैया, रत्नेश बिलैया, डी सी धुर्वे, अजय बेवानी आदि जनों का सराहनीय योगदान है। सेवा भारती द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जिस किसी व्यक्ति को भोजन की समस्या है वे 9425164045, 9755272881, 9425165577, 8120690218, 9424723147 नंबरों पर सूचना प्रदान करें। जिससे उनके पास आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा सके।