18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम पंचायत बरौदा के द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी कार्यक्रम में हुए शामिल

2 min read
Google source verification
Corona warriors honored by Gram Panchayat Baroda

Corona warriors honored by Gram Panchayat Baroda

शहपुरा. ग्राम पंचायत बरौदा में आज कोविड - 19 से बचाव में योगदान देने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जो लोग अपनी जान की परवाह किए बिना इस महामारी बचाव के लिए योद्धाओं के रूप में खड़ा होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। यह कार्यक्रम बजरंग सेना के पदाधिकारी के सहयोग से स्थल में लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान समारोह में कम से कम लोगो को आमंत्रित किया गया। सम्मान समारोह में लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया गया। समारोह स्थल में लोगो के बीच दुरी बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा गया। स्थल में सेनेटाइजर एवं मास्क इत्यादि की व्यवस्था विशेष रूप से की गई । विधायक भूपेंद्र मरावी ने इस अवसर पर कहा कि इस महामारी का हम सबको एक साथ होकर सामना करना पड़ेगा। जिससे शीघ्र इसको समाप्त किया जा सके। इस महामारी से बचाव का उपाय यही है। हम सब मास्क का उपयोग करे, हाथोंं को सेनेटाइज करते रहें, घर में ही अधिक से अधिक समय बिताय एवं लोगो से सामाजिक दूरी बनाकर रखने का विशेष ध्यान दें। विधायक मरावी ने कहा आप सभी बजरंग सेनानियों द्वारा कोविड -1 9के समय में जो योगदान समाज के लोगों को दिया गया वह सम्मान जनक तथा सराहनीय है। बजरंग सेना के सभी सदस्य इसी प्रकार से समाज कल्याण में लगे रहे मै हर समय उनके सहयोग के लिए तैयार हू। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष दिनेश झारिया, संजू रजक विधायक प्रतिनिधि, दुर्गेश राय, रजनीश झारिया, अनिल झारिया, कंछेदी झारिया, संतोष विश्वकर्मा, चंदन झारिया, संदीप मार्को, प्रहलाद कुलस्ते, दुर्गेश झारिया, पृथ्वी झारिया, डब्लू झारिया, संदीप झारिया, संदीप गोलिया, योगेश झारिया एवं समस्त ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
इनका कहना है
बजरंग सेना ने अपना जो योगदान इस कोरोना काल में दिया वह अति सराहनीय है। लोग मास्क आवश्यक सावधानियां बरतें। इस बीमारी से सावधानी से ही बचा जा सकता है।
भूपेन्द्र मरावी, विधायक शहपुरा
हम हमेसा ही जन सेवा के कार्य के लिए आगे रहते हैं। जब भी संकट आएगा हम बजरंग सेनानी मिलकर समाज हित में कार्य करेंगे।
संजू ठाकुर,जिलाध्यक्ष बजरंग सेना