
Farmers' income to increase from milk production - Omkar Singh Markam
डिंडौरी. प्रदेष शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत मेंहदवानी अध्यक्ष तिरंजना धुर्वे, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल वर्मा, एसडीएम सत्यम कुमार, भूपत कांसिया, मधुवन धुर्वे, राधेलाल नागवंषी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे। मंत्री मरकाम ने गौमाताओं की पूजा-अर्चना की और गौमाताओं को फू लमाला पहनाया। मंत्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश सरकार गौसंवर्धन के लिए प्रत्येक विकासखण्डों में गौशालाओं का निर्माण कर रही है। जिससे सभी विकासखण्डों में गौ-संरक्षण का कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना के अंतर्गत पशुपालकों को पुरस्कृत किया जा रहा है। जिससे पशुपालक अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन कर अपनी आमदानी बढा सके। इस अवसर पर जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार, भैंस वंषीय में अमित ठाकुर ग्राम लुकामपुर को प्रथम, सतेन्द्र ठाकुर ग्राम लुकामपुर को द्वितीय, नदीम कुरैशी ग्राम मुडकी को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार से ऐश्वर्यराम साहू, मुकेश यादव, प्रमोद सिंह, कृष्ण कुमार, धनीराम साहू, कविता साहू, भूपत सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार गौवंशीय में अजीत कृपाल साहू शहपुरा को प्रथम, मनोज ग्राम जाताडोंगरी को द्वितीय, प्रमोद कुमार ग्राम लुकामपुर को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मधुवन सिंह, राधा यादव, मेवा प्रसाद, कैलाश सिंह, सावित्री यादव, तुलाराम, रामभगत मर्दन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
Published on:
30 Nov 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
