
Hundreds of farmers yearning for drop by drop of water took out a rally by placing utensils on their heads.
डिंडोरी. जिले के किसान वर्षों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर चिलचिलाती धूप में विशाल रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम काजल जावला को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ डिंडोरी के बैनर तले सैकडों किसानों ने प्रशासन को पूर्व सूचना देकर वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा में एकत्रित होकर नारे बाजी करते हुए चिलचिलाती धूप में सर पर मटका व डिब्बा रखकर विशाल रैली निकाल नगर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। किसानों ने एसडीएम काजल जावला को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि 21 गांवों के लगभग 12 हजार लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण 1-2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर हैं। नजदीकी ग्राम बड़झर में जिले का सबसे बड़ा बांध बिलगढ़ा बांध है। जिससे लगभग हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। यदि बड़झर में पानी का टैंक बना दिया जाता है तो 21 गांवों में आसानी से पानी पहुंच जाएगा और पेयजल की समस्या का निराकरण हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर कुछ गांव नेटवर्क विहीन हैं जिसके कारण लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं किसानों ने बताया कि ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टा तो दिया गया है लेकिन वास्तविक रूप से लोगों को भूमि नहीं दी गई, भूमि में कब्जा किसी और का है। एसडीएम काजल जावला ने आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों कि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। फिलहाल 21 गांवों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा जिससे ग्रामीणों को पानी से राहत मिलेगी।
ये रहे उपस्थित
रैली व ज्ञापन में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एड. निर्मल कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द, जिला मीडिया प्रभारी भीमशंकर साहू, अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष जयकुमार भवानी, मेंहदवानी ब्लॉक अध्यक्ष चिरौंजी लाल चंद्रौल, तहसील मंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया, शहपुरा तहसील उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, तहसील मीडिया प्रभारी बसंत उद्दे, ग्राम प्रधान तितरा सिंह, एड. कैलाश, देवेन्द्र साहू, शिवकुमार साहू, शारदा नामदेव सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व किसान मौजूद रहे।
नहीं सुनी किसानों की समस्या
बताया जा रहा है कि भारतीय किसान संघ की विशाल रैली की पूर्व सूचना कलेक्टर विकास मिश्रा को थी। साथ ही क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र मरावी व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को भी इसकी जानकारी रही होगी। क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का शहपुरा नगर आगमन हुआ किन्तु किसानों की समस्याओं की सुध लेने का समय क्षेत्रीय विधायक, सांसद व कलेक्टर को नहीं मिला। भारतीय किसान संघ जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आजादी के 75 वर्षों बाद भी 21 गांवों के ग्रामीणों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाया। यही रवैया रहा तो किसान आने वाले समय में अपने हक की लड़ाई लड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। रैली में किसान नेता भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने कहा कि शासन-प्रशासन होश में आओ होश में आओ नहीं तो किसान जैसे अन्न देना जानता है वैसे पानी पिलाना भी जानता है।
Published on:
23 May 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
