
Mehdwani police investigated medical shops
मेंहदवानी. क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में डिंडोरी एसपी काफी गंभीरता बरत रहे हैं और जगह-जगह मेडिकल दुकानों की पड़ताल भी की जा रही है। क्योंकि इन दिनों नशेडिय़ों ने आम नशा छोड़कर नशीले सिरप और दवाइयों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं। जिसके रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना मेंहदवानी अन्तर्गत स्थित सभी मेडीकल दुकानों में थाना प्रभारी विजय गोठरिया दल बल सहित जाकर कोरेक्स एवं नशा से संबंधित दवाइयों की जांच किया। समाज को नशे से बचाने के लिए तथा क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते खंासी, सर्दी जुखाम तथा सांस लेने में तकलीफ होने वाले मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों के साथ ही मरीज का नाम पता तथा मोबाइल नम्बर की जानकारी पोर्टल में दिये जाने सहित क्रय विक्रय की जानकारी देने के संबंध में समझाईस दी गई। मेंहदवानी पुलिस ने साहू मेडीकल स्टोर्स मेंहदवानी, अब्दुल मेडीकल स्टोर्स मेंहदवानी, मोहन मेडीकल स्टोर्स कठौतिया तथा जय दुर्गा मेडीकल स्टोर्स कठौतिया में कोरेक्स की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Published on:
19 Jul 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
