28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अंग्रेजों से लड़ाई के लिए खड़ी की थी आजाद हिंद फौज

सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम

3 min read
Google source verification
Netaji Subhash Chandra Bose had raised the Azad Hind Fauj to fight the British

Netaji Subhash Chandra Bose had raised the Azad Hind Fauj to fight the British

डिंडोरी. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर रविवार को जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को यात करते हुए उन्हे नमन किया गया। कार्यक्रमों के दौरान उनके द्वारा स्वतंत्रता दिलाने दिए गए योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विद्यार्थियों द्वारा कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े 355 छात्र
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई गई। विद्यालय में सभी क्लास के भैया बहन ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई। कार्यक्रम में भैया बहनों ने नेताजी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसमें भैया बहन ने ऑनलाइन ही अपने गीत , भाषण प्रस्तुत किए साथ ही नेताजी की पेंटिंग भी बनाई। सभी क्लास के भैया बहन को उनके कक्षाचार्य ने नेताजी के जीवन इतिहास के बारे में बताया। इसके बाद विद्यालय में सभी आचार्य ने नेताजी की जयंती मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार अवधिया तिलक बाल कल्याण समिति डिंडोरी के अध्यक्ष, प्राचार्य हरी नारायण सिंह, वनांचल शिक्षा सेवा न्यास के जिला संयोजक बेनी राम साहू और जिला बौद्धिक प्रमुख नंद किशोर चौकसे मंचासीन रहे। सभी ने नेताजी के जीवन पर गीत और भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में 355 भैया बहन जुड़े थे जिसमे 46 भैया बहन ने अपने भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए और 40 आचार्य दीदी ने कार्यक्रम में भाग लिया।
स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का बखान
गाड़ासरई. सावरकर सरस्वती शिशु मंदिर गाड़ासरई में वर्चुअल माध्यम से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाषचंद्र बोस के छायाचित्र पर मालयार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्यवक्ता राम बहोरी पटेल द्वारा नेताजी के जीवन एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश ड़ाला गया। इसके बाद प्राचार्य मनोजपुरी गोस्वामी के द्वारा नेताजी द्वारा संचालित संगठनों के बारे में बताया गया तथा आचार्य सुनील अवधिया के द्वारा भी नेताजी का संक्षिप्त जीवन वृतांत बताया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय बैरागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी आचार्य,भगिनि, अभिभावक एवं भैया बहिनों ने सहभागिता की।
कंबल वितरण कर मनाई जयंती
जिला मुख्यालय डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 12 भरेबा मोहल्ला में शिवसेना जिला इकाई द्वारा शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे, स्वतंत्रता में अपना अमूल्य योगदान देने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस और मां नर्मदा मिशन के संस्थापक भैया जी सरकार का कंबल वितरित कर जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मुरली मनोहर पाराशर ने बताया कि बालासाहेब ठाकरे ने अपना संपूर्ण जीवन हिंदू धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण में बिताया उनकी 96 वी जयंती पर एवं आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं मां नर्मदा मिशन के संस्थापक भैया जी सरकार की नर्मदा संरक्षण के योगदान को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख के अलावा जिला शिवसेना युवासेना प्रमुख नयन साहू, डिंडोरी ब्लॉक प्रमुख पुरषोत्तम पाराशर, जिला महामंत्री जगदीश ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, शिवसेना पार्षद सरस्वती पाराशर, राजू पाराशर, विजय ठाकुर, बबलू बर्मन, उत्तम मरकाम आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने अर्पित की पुष्पांजलि
अजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुष्पांजलि सभा के पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मुकेश तिवारी, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया, माया परस्ते, सहायता केंद्र प्रभारी विजय दाहिया ने सूत की माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को देशभक्ति अपने पिता से विरासत के रूप में मिली थी।
अंग्रेजों के खिलाफ लडऩे के लिये उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया गया। पुष्पांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, भीम अवधिया, बृजेंद्र दीक्षित सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
मनाई गई जयंती
बिरसा मुंडा स्टेडियम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सिहारे एवं संतोष पटेल पीटीआई उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी व आशुतोष दुबे के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कामता प्रसाद, कंचन सराठे, रोहित यादव, दुर्गेश राव, महेश शर्मा, सुरेंद्र, दीपक ठाकुर, हरिदास मरावी, सौम्या, नेहा, रिमझिम, सुषमा, हेमलता, रूपांशी, जितेंद्र सहित आसपास के बच्चे उपस्थित रहे।