25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या को एक्सीडेंट बता रही पुलिस, परिजनों ने लगाया आरोप

पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराने लगाई गुहार

2 min read
Google source verification
Police calling the murder an accident, family members alleged

Police calling the murder an accident, family members alleged

डिंडौरी. समनापुर थानान्तर्गत संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला था। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले में मृतक के परिजनो ने पुलिस पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायत के माध्यम से परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक ही हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। परिजनो ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस हत्या को एक्सीडेंट बताकर मामले में पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। घटना समनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंजरा की है। जानकारी के अनुसार बंजरा निवासी शोभित मरकाम का शव बंतरा के धमना नदी में मिली थी। शुक्रवार को मृतक की पत्नी जयमति मरकाम सहित ग्रामीण घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। परिजनो ने शिकायत में उल्लेख किया है कि मृतक शोभित सिंह मरकाम की गाड़ी में टूट-फूट और क्षति नहीं हुई है। गाड़ी के साथ हेलमेट भी पूरी तरह से सही सलामत है जबकि शोभित के सर पर चारो तरफ गंभीर चोंट के निशान पाए गए हैं। पैर के दोनों जूते अलग थे, डॉक्टर ने जानकारी दी थी कि पेट में पानी नहीं भरा था। परिजनो ने बताया कि शोभित सिंह 24 मार्च को गौराकन्हारी बाजार गया था। मृतक की पत्नी जयमति ने बताया कि पति शोभित मरकाम का 18 से 20 साल की लडक़ी से साथ 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते आए दिन हम दोनों के बीच विवाद होता रहा था। शंकर सिंह धुर्वे के बताए अनुसार शोभित ने 18-20 साल की लडक़ी के लिए कुछ कपड़े एवं अन्य सामान खरीदा था, जो पुलिस को घटना स्थल पर जांच के दौरान नहीं मिले। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।