18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत के दाम हो कम, खाद्यान्न की समस्या का हो समाधान

जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Two sides assault in Bharsendi sand mines of Singrauli district

Two sides assault in Bharsendi sand mines of Singrauli district

डिंडोरी.जिले में बेची जा रही महगी रेत, अवैध खनन, ओवर लोडिंग, मशीन से उत्खनन, अनियमितताओं, एवं खाद्यान्न समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी, जिला महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, संजय राय विधायक प्रतिनिधि शहपुरा, अजय कुमार ने जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने जिला कलेक्टर को बताया कि आदिवासी बाहुल्य जिले में रेत ठेकेदारों के द्वारा अत्यधिक दामों पर रेत को बेचा जा रहा है। रॉयल्टी शुल्क भी बहुत ही ज्यादा वाहन मालिकों से लिया जा रहा हैए डंपर एवं हाईवा में तय मात्रा से अधिक रेत का परिवहन लिया जा रहा है। जिससे शासन को राजस्व एवं सड़कों का नुकसान हो रहा है। रेत खदान पर मशीनों के माध्यम से खनन किया जा रहा है। जिससे गरीब मजदूरों एवं प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन जैसे भीषण संकट में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही ठेकेदारों के गुर्गों के द्वारा भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है। स्वीकृत खदान से हटकर भी अवैध उत्खनन किया जा रहा है। नदियों के अंदर तक सड़कों का निर्माण करके मशीनों के माध्यम से रेत निकासी की जा रही है। नदियों को भी इससे नुकसान पहुंच रहा है। जिले में व्याप्त खाद्यान्न समस्याओं से भी जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया गया की पीयूसी मशीनों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को बारिश के पूर्व राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। मशीनों में खराबी और नेटवर्क की समस्या जिले में आम बनी है। खाद्यान्नें वितरण बारिश पूर्व कराया जाए। डिंडोरी निगवानी गोदाम में रखी हजारों क्विंटल दालें खराब हो रही है। शासन एवं जनता को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। जिले में केवल चावल का वितरण किया जा रहा है। यदि दालो को गरीबों के बीच में बंटवा दिया जाए तो हजारो क्विंटल खराब हो रही दालों को बचाया जा सकता है।