
accident
डिंडोरी. करंजिया थाना क्षेत्र के जगतपुर के पास रविवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेढ से जा टकराई। हादसे में गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय युवक जीवन लाकडा पिता इगनेम लाकडा और 25 वर्षीय राहुल साहू पिता राम मिलन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। करंजिया थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पेंद्रो ने बताया कि वाहन राहुल चला रहा था। हादसा शाम करीब 6 बजे के आसपास उस वक्त हुआ जब चार युवक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर अमरकंटक से गोरखपुर लौट रहे थे। वाहन के पेढ़ से टकराने की वजह से सामने की सीट पर बैठे दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड दिया, जबकि पीछे बैठे दो युवक घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहन क्रमांक एमपी 20 टी 9493 हादसे में घायल डिंडोरी निवासी आकाश भलावी पिता अरूप भलावी के नाम से रजिस्टर्ड है। वहीं दूसरे घायल का नाम अनिल साहू पिता हरिशंकर साहू निवासी गोरखपुर है। दोनों की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। घायलों को करंजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतक जीवन लाकडा के पिता इगनेम लाकडा करंजिया ब्लॉक में पंचायत इंस्पेक्टर हैं। उन्हें किसी के जरिए घटना की जानकारी मिली तो वह मदद उपलब्ध कराने की मंशा से मौके पर पहुंचे। लेकिन जब मृतकों में अपने ही बेटे को पाया तो उनके होश उड गए। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभाला। करंजिया थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस को स्थानीय सरपंच राजेंद्र सिंह के जरिए सबसे पहले दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई।
Published on:
15 Jun 2020 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
