
State level Mowgli festival in Kanha Kisli, Dindori got first place
डिंडोरी ।विगत दिवस मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग जैव विविधता बोर्ड एवं एप्को के निर्देशानुसार आयोजन राष्ट्रीय उद्यान कान्हा में किया गया। विभिन्न जिलों से आए मोगली उत्सव प्रतिभागी बच्चों का जिला शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया राजेश खत्री जिला ईको क्लब प्रभारी मंडला द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। कायक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि संचालक एसके सिन्हा ,अशोक झारिया ,एपीसी मुकेश पांडेय, राजेश खत्री, संतोष सोनी, भरत कठेल विधि अधिकारी एवं प्रभारी शिक्षक शिक्षिका की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । अतिथि द्वारा मोगली उत्सव के उद्देश्य बताते हुए पर्यावरण संरक्षण जैव विविधता जीव जंतु पेड़ पौधे पशु पक्षी प्रकृति की रक्षा करते हुए पर्यावरण मित्र बनने का संकल्प दिलाया। पाठ्य सामग्री का किट बैग प्रदाय किया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम दिन नेचर ट्रैकिंग में कान्हा राष्ट्रीय पार्क के वन अधिकारियों वनरक्षक के साथ साथ विभिन्न जिले से आए हुए बच्चे वन्य जीव वनस्पति पेड़ पौधे जैव विविधता को विस्तार से समझाया गया। द्वितीय दिवस बैतूल आगर मालवा रतलाम झाबुआ देवास मंडला डिंडोरी शाजापुर जबलपुर जिले के विद्यार्थियों के जंगल सफारी कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया गया। जिस में राष्ट्रीय पशु बाघ को बहुत करीब से देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आनंददायी ज्ञानवर्धक वातावरण में बारहसिंघा हिरण कृष्ण मृग भालू सांभर चीतल घोस्ट वृक्ष एवं भांति भांति के सुंदर पक्षी देख उत्साहित बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। तृतीय दिवस ग्राम भ्रमण के अंतर्गत खटिया ग्राम कछर टोला का शैक्षिक भ्रमण सहजकर्ता देवेंद्र सोनी शहीद अंसारी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें वहां निवासरत जनजाति के रहन सहन रीति रिवाज वेशभूषा की जानकारी बच्चों के द्वारा ली गई और लिपिबद्ध की गई। कार्यक्रम के पूरे अनुभव को विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने मंच पर सबके साथ साझा किया और श्रेष्ठ प्रबंधन की प्रशंसा की। दितीय सत्र में एप्को संस्था प्रतिनिधि क्विज मास्टर दिलीप चक्रवर्ती द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आरंभ की गई जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के द्वारा टॉप टेन का चयन किया गया उसके पश्चात प्रत्यक्ष प्रश्न मंच प्रणाली से प्रश्न पूछे गए जिसमें डिंडोरी जिले का उत्कृष्ठ विद्यार्थी लोमन कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षक वर्ग प्रश्न मंच में डिंडोरी जिले से प्रभारी शिक्षक अश्वनी कुमार साहू अध्यापक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विविधता पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डिंडोरी जिले की छात्रा आर्या साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समापन कार्यक्रम पर सहायक संचालक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान अंजना तिर्की, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विजय तेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया, जैव विविधता बोर्ड विधि विशेषज्ञ भरत कठेल, सीनियर साइंटिस्ट एप्को महेश दत्त मिश्रा एवं दिलीप चक्रवर्ती सहायक संचालक शिक्षा डीएस उद्दे, जिला ईको प्रभारी राजेश क्षत्री अखिलेश उपाध्याय मंडला के कर कमलों से सुंदर शील्ड एवं राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा डिंडोरी जिले से सम्मिलित सभी छात्रों लोमन परस्ते, पवनलता मसराम, नीलेश साहू, दुष्यंत मार्को, आर्या साहू, राहुल साहू शिक्षिका आर एम संत प्रभारी शिक्षक अश्वनी कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय मोगली उत्सव प्रतियोगिता में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की शानदार सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी राघवेंद्र मिश्र प्राचार्य उरेती एपीसी सुमन परस्ते आशीष पांडेय शशिभूषण बघेल बीईओ संजय सिंह, लतिका डेनियल उपेंद्र गुरुदेव, बीआरसी जीपी साहू, राजेश परस्ते, डीआर साहू , जनशिक्षा केंद्र प्रभारी डीके व्योहार, अमर उलाड़ी एवं सभी बीएसी, सभी सीएसी एवं शिक्षकों पालकों ने बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Published on:
28 Mar 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
