
डिंडोरी. सत्र न्यायाधीश भागवती चौधरी ने नाबालिग से दुराचार के आरोपी को आजीवन कारावास के साथ अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
लोक अभियोजक एसके तिवारी ने बतलाया कि विक्रमपुर चौकी अंतर्गत एक गांव में 25 मार्च 17 को नाबालिक स्कूल जाने के लिए अपने भाई के साथ निकली थी इसी दौरान रिस्ते का चाचा सदन पनिका भी उनके साथ निकला था। नाबालिक ने भाई को दुकान से नमक का पैकेट खरीद घर वापस कर दिया था। देर शाम तक जब नाबालिग स्कूल से घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नही चला साथ ही सदन पनिका भी गांव में नही था। जिसके बाद पिता ने दूसरे दिन विक्रमपुर चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नाबालिक को आरोपी बहला फुसलाकर शादी का झांसा दे इंदौर ले गया था, जहां उसे लेवर केम्प में रख कई बार दुराचार किया था। नाबालिक रोते हुए घर वापस जाने की जिद करने लगी तो आरोपी उसे वापस लाकर विक्रमपुर में छोड़ दिया। जिसके बाद नाबालिक घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताते हुए चौकी पहुंच शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गुरूवार को सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए आरोपी सदन पनिका को धारा 363 व 366 के आरोप में तीन-तीन वर्ष का कारावास एवं 2-2 हजार रूपये का अर्थदण्ड एवं धारा 344 में एक वर्ष कारावास व 1 हजार रूपये अर्थदण्ड के साथ 376 (2) (झ) (च)(ढ) लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4, 6 का आरोपी पाते हुए आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवन काल के लिए ) व 5 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
------------------
विवाह का झांसा देकर ऐंठी रकम
डिंडोरी. समनापुर थाना क्षेत्रांतर्गत भानपुर गांव की एक महिला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के समक्ष पहुंच बानो निवासी मुजाहिद खान ने पहले उससे दुराचार किया और विवाह का झांसा देकर उससे डेढ लाख रुपये व जेवरात हड़प लिये, लगातार दुराचार के बाद महिला ने इसके पूर्व समनापुर में मामला भी दर्ज कराया जिसके बाद युवक जमानत पर वापिस आया। इस दौरान युवक के माता पिता ने भी महिला से विवाद किया जिसकी शिकायत समनापुर थाने में की गई। महिला ने आरोप लगाया कि युवक मुजाहिद ने उससे राशि लेकर बिना नाम का मार्सल वाहन उसके घर में खडा कर दिया है अब वह दूसरा विवाह करने जा रहा है आज युवक की बारात है शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिये समनापुर थाने को निर्देशित किया है।
Published on:
05 May 2018 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
