scriptपंचायत के निर्माण कार्यों की माप पुस्तिकाएं गायब, सचिव ने थाने में दर्ज कराई शिकायत | Patrika News
डिंडोरी

पंचायत के निर्माण कार्यों की माप पुस्तिकाएं गायब, सचिव ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

जनपद पंचायत डिंडौरी की ग्राम पंचायत पोंडी माल का मामलाडिंडौरी. जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी माल का माप पुस्तिकाएं गुम होने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत सचिव ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। ग्राम पंचायत सचिव जोहन सिंह कोरबा ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए बताया […]

डिंडोरीDec 06, 2024 / 02:50 pm

Prateek Kohre

जनपद पंचायत डिंडौरी की ग्राम पंचायत पोंडी माल का मामला
डिंडौरी. जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी माल का माप पुस्तिकाएं गुम होने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत सचिव ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। ग्राम पंचायत सचिव जोहन सिंह कोरबा ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की माप पुस्तिका गुम हो गई है। निर्माण कार्य की माप पुस्तिका संधारित की गई थी और 29 नवम्बर 2024 को कार्यालय ग्राम पंचायत से डिंडौरी आते समय रास्ते में गिर गई है। सचिव नें रास्ते में एमबी गुमने का हवाला दिया है। ग्राम पंचायत सचिव की इस यह शिकायत ग्रामीणों के गले नही उतर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक माप पुस्तिका एक साथ गिर गई और सचिव को इसकी भनक भी नहीं लगी। इसके अलावा मार्ग में आने जाने वाले लोगों को भी माप पुस्तिकाओं का बैग नजर नहीं आया।
इन कार्यों की माप पुस्तिका हो गई गुम
माप पुस्तिकाएं ग्राम पंचायत के प्रमुख दस्तावेज मानी जाती हैं। उपयंत्री ग्राम पंचायत में ही निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कर इसे ग्राम पंचायत में ही रखते हैं। इसके बाद भी सचिव द्वारा इन्हे डिंडौरी लेकर आना समझ से परे है। गुम हुई माप पुस्तिकाओं में 2021-22 में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्य जिसमें पुलिया निर्माण नए गांव लागत 10 लाख रुपए, हितग्राही मूलक कपिल धारा कूप सरजू प्रसाद लागत लगभग 1 लाख 53 हजार रुपए एवं समुद्री बाई लागत लगभग 1 लाख 25 हजार, सार्वजनिक कूप निर्मल नीर नए गांव, गोयरा और पोंडी प्रत्येक की लागत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए इसके अलावा पशु शेड निर्माण मोहन पिता असढू और फूलसाय पिता बंसू प्रत्येक की लागत 1 लाख 30 हजार रुपए शामिल है।
मौके से गायब है कूप
ग्राम पंचायत पोंडी माल के पोषक ग्राम गोयरा में हितग्राही मूलक कपिल धारा कूप मौके से गायब है लेकिन मजदूूरी और सामग्री का ग्राम पंचायत ने भुगतान कर दिया है। आलम यह है कि दो फीट भी कूप निर्माण के लिए खुदाई नहीं की गई है, लेकिन राशि का भुगतान हो गया है। गोयरा निवासी शोभाराम पिता तितरा का कपिल धारा कूप स्वीकृत हुआ था और बगैर निर्माण के सामग्री के लिए 75 हजार रुपए और मजदूरी भुगतान 87 हजार रुपए का भुगतान कर दिया।
लगे थे आरोप
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोंड़ी माल में विकास कार्य के नाम पर सप्लायरों को मापदंड के विपरीत भुगतान किए जाने, निजी खातो में भी राशि भुगतान किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा निर्माण कार्यो में भी गडबड़ी किए जाने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए थे। इनमें से कुछ शिकायतों को गंभीरता से लेते हएु प्रशासन ने जांच भी कराई है। साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के बीच आपसी खींचतान की बात भी सामने आई है।

Hindi News / Dindori / पंचायत के निर्माण कार्यों की माप पुस्तिकाएं गायब, सचिव ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो