
जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष के साथ सीएमओ ने अपने वाहनों से उतरवाए हूटर
डिंडौरी. मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के पालन का हवाला देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी आशा सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी अमित तिवारी ने अपने वाहनों से खुद ही हूटर उतार कर नजीर पेश की है। दूसरी तरफ विधायक शहपुरा ओम प्रकाश धुर्वे ने निजी वाहन से हूटर उतारने के पहले कलेक्टर और एसपी के वाहनों से हूटर हटाने की दलील दी है। डिंडौरी विधायक ने भी अपने निजी वाहन से हूटर हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इस बीच पुलिस सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी नेताओं और ऐसे अधिकारियों से संपर्क करके नियम विरुद्ध लगे हुटरों को हटाने की बात कह रही है। उल्लेखनीय है कि मोटर व्हीकल एक्ट के विरुद्ध अनाधिकृत वाहनों में लगे हूटर, फ्लैशलाइट, व्हीआईपी स्टिकर और भ्रामक नंबर प्लेट को हटाने पुलिस मुख्यालय ने तीन दिन पहले आदेश जारी किया है। इसके परिपालन में जिले में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश पुलिस कप्तान वाहनी सिंह ने जारी किए हैं। नियमों का पालन न करने वाले जनप्रतिनिधियों को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत, जनपद अध्यक्ष और सीएमओ नगर परिषद ने हूटर प्रेम से दूरी बना ली है।
अभियान के तहत यातायात पुलिस ने शुक्रवार को आधा दर्जन वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाने के साथ अमानक और भ्रामक नंबर प्लेट पर चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अनाधिकृत हूटर, फ्लेश लाइट, काली फिल्म, अमानक और भ्रामक नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने अभियान चलाया जा रहा है। सभी से नियमों के पालन के लिए कहा जा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है।
सुभाष उइके, यातायात प्रभारी डिंडौरी
Published on:
08 Mar 2025 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
