26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंडोरी

Video Story : गांव से एक साथ उठी 10 अर्थियां, सडक़ दुर्घटना में हुई 14 लोगों की मौत

बड़झर घाट में अनियंत्रित मालवाहक 20 फिट गहरी खाई में पलटा

Google source verification

डिंडौरी. मंडला के मसूर घुघरी गांव से चौक (बरहो) कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे अमहाई देवरी के आदिवासी परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। गांव से एक साथ 10 अर्थियां उठी तो सभी की आंखे नम हो गई। घटना की जानकारी जिसे भी लगी वह मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंच हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनो को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया है। जानकारी के अनुसार शहपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम अमहाई देवरी से एक आदिवासी परिवार चौक बरहो कार्यक्रम में शामिल होने अपने सगे संबंधी के साथ मंडला के निवास थाना क्षेत्र की ग्राम मसूर घुघरी गया था। वहां से लौटते समय बिछिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़झर के घाट में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। हादसा इतना वीभत्स था कि मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके में चीख पुकार मच गई। अंधेरा व खाई नीचे होने की वजह से कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। घायलो ने किसी प्रकार अपने रिश्तेदारों व पहचान वालों को घटना की जानकारी दी।
नहीं था मालवाहक का बीमा व फिटनेस
जानकारी के अनुसार जिस मालवाहक से आदिवासी परिवार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था उसका बीमा व फिटनेस नहीं था। वाहन मालिक अजमेर टेकाम निवासी करौंदी बताया जा रहा है। वाहन का बीमा अगस्त 2021 और फिटनेस सितंबर 2022 में एक्सपायर हो चुका था।
मुख्यमंत्री ने की आर्थिक मदद की घोषणा
बड़झर घाट में हुए सडक़ हादसे की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। उन्होने आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होने घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
इनकी हुई मृत्यु
बड़झर घाट में हुए सडक़ हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें मदन सिंह आरमो 50 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, पीतम वरकडे 16 वर्ष निवासी पौडी माल, पुन्नू पिता रामलला 55 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, भद्दी बाई 35 वर्ष निवासी सजनिया, सेमबाई पति रमेश 40 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, लालसिंह पिता भानू 53 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, मुलिया 60 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, तितरी बाई 50 वर्ष निवासी धमनी, सावित्री पति नानसाय 55 वर्ष निवासी पौंड़ी, सरजू पिता धनुवा 45 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, रामी बाई पति चंदू 35 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, बसंती 30 वर्ष निवासी अमहाई देवरी, रामवती 30 वर्ष निवासी अमहाई देवरी व किरपाल 45 वर्ष निवासी अमहाई देवरी की मौके पर मौत हो गई।