24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंडोरी

Video Story : हार के डर से कर रहे आपत्तिजनक टिप्पणी, सीजी के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

समनापुर के बम्हनी और करंजिया के गोपालपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित

Google source verification

डिंडौरी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्ष के कार्यकाल में सबका साथ और सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ देश के गांव, किसान और गरीब के हित में कार्य किया है। देश को विश्वगुरु बनाने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाने की आवश्यकता है। यह बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मंडल संसदीय क्षेत्र के डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत बम्हनी व करंजिया जनपद पंचायत के गोपालपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निधाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की जनता का विश्वास खो चुकी है। कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में पहुंच अपने-अपने दलों के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंडला लोकसभा क्षेत्र के डिंडौरी जिले के बम्हनी व गोपालपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। बम्हनी गांव पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कवासी लखमा व चरण दास महंत पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनो का दिमागी संतुलन खराब हो चुका है। हार के डर से वह कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होने सभा के दौरान छत्तीसगढ़ से लगी हुई सीमा मे बसे गांवों में जो भी कच्ची सडक़ें है चुनाव के बाद उनका निर्माण कराने की बात कही।
आंधी तूफान के साथ शुरु हुई बारिश
गोपालपुर में जैसे ही सीएम की सभा शुरु हुई उसी दौरान आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने लोग सर पर कुर्सी रखकर सीएम का भाषण सुनते नजर आए। आंधी-तूफान व बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई।