
सेल्समैन पर गड़बड़ी करने का लगाया गया आरोप
डिंडौरी. जिले की कई राशन दुकानों में गरीब आदिवासियों को मुफ्त राशन वितरण के नाम पर मजाक किया जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला अमरपुर विकासखण्ड के घेवरी गांव में देखने को मिला जहां कि सरकारी राशन दुकान से गरीबों को वितरित किया गया अनाज पूरी तरह सड़ा और घुना रहा और इसमें कीड़े भी रेंगते नजर आ रहे थे। बताया गया कि ग्रामीण गेहूं वापस करने सोसायटी भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों जब सेल्समेन मुफ्त में गेंहू दे रहा था तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि ऊपर से जैसा गेंहू आया हैं वैसा ही मिलेगा। अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस गेंहू को मवेशी भी न खाएंगे उस गेंहू को ग्रामीण घर ले गए। वही ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना है कि उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी से मामले की शिकायत भी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर अब ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
Published on:
19 Apr 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
