26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26/11 हमले में शहीदों को युवाओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वीर जवानों की शहादत को किया गया याद

less than 1 minute read
Google source verification
Youth pays heartfelt tribute to martyrs in 26/11 attack

Youth pays heartfelt tribute to martyrs in 26/11 attack

डिंडोरी. 13 वर्ष पूर्व आज के दिन मुम्बई में अलग अलग स्थानों में आंतकी हमले हुए थे। जिसमें देश के जवान व आम नागरिक के साथ अन्य देशों के नागरिक भी शहीद हुए थे। भारत माता चौंक में युवाओ व छात्र छात्राओ के द्वारा उन सभी शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमे नगर युवा वर्ग के साथ युवतियां व छात्र छात्राये बडी संख्या में उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला महामंत्री हर्षवर्धन कटारे ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बेहद दुख भरा दिन है जिसे हम ताउम्र नहीं भूल सकते। आज के ही दिन मुम्बई के कईजगहों पर आतंकियो ने हमला किया था। जिसमें २२ जवानों के साथ ही आम नागरिक शहीद हुए थे। वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए आज हम सब यहां उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इस अवस पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चा जिला महामंत्री हर्षवर्धन कटारे, आर्मी ट्रेनर आशुतोष कुमार दुबे, युवा मोर्चा के नमन इरपची, अभय प्रधान, दीपक झरिया, चिंटू, लकी रैकवार, शशिकांत सिंह, आशीष बर्मन, धरम गवले, वंदना मरावी, सरस्वती सरोते, गरिमा बर्दा, अर्पित परस्ते, मनोरम परस्ते, खेमलता परस्ते, सुराजवती टेकाम, हर्षल यादव, संदीप मरकाम, अजीत पट्टा, नितेश मरावी, प्रफुल्ल मांझी, रोहित यादव, रोशन साहू, गुरुदयाल बिलागर के साथ अन्य युवा उपस्थित रहे। इस दौरान जवानों का योगदान बताते हुए सेना और पुलिस का समाज में योगदान बताया। कार्यक्रम में कई युवा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।