7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में कोरोना वायरस से 170 की मौत, 7700 लोग संक्रमित

coronavirus symptoms: coronavirus: चीन में नए कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 170 तक पहुंच गई। वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि के साथ विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए उड़ानें जारी रहेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jan 30, 2020

चीन में कोरोना वायरस से 170 की मौत, 7700 लोग संक्रमित

170 killed by coronavirus in China

चीन में नए कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 170 तक पहुंच गई। वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि के साथ विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए उड़ानें जारी रहेंगी।

नेशनल हेल्थ कमिशन की प्रतिदिन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात के 12 बजे तक अपडेट के अनुसार गंभीर अवस्था वाले मरीजों की संख्या 1370 रही, जबकि 124 लोगों की अवस्था में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बीते बुधवार को 38 मौत दर्ज की गई और 1737 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें से 131 मरीजों की अवस्था गंभीर थी और अन्य 21 लोगों का उपचार किया गया। प्रांत के हेल्थ कमिशन के अनुसार, इनमें से ज्यादातर नए मामले व मौत के मामले हुबेई प्रांत के हैं, जहां से इसकी शुरुआत हुई। हुबेई में बुधवार को 1032 मामलों की और 37 मौत की पुष्टि की गई। इस संख्या के बाद मरने वालों का आंकड़ा 162 हो गया है।

वुहान शहर में बुधवार को 356 नए मामलों के साथ ही वायरस से होने वाली 25 मौतों की पुष्टि की गई। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीते गुरुवार से लोगों को शहर के बाहर जाने और शहर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, शहर में 90 लाख लोग रहते हैं। हालांकि चीन के बाहर इस वायरस से किसी के मरने की जानकारी सामने नहीं आई है।