
5 strange new symptoms of corona virus infection
कोरोना संक्रमित बहुत से लोगों में संक्रमण का संकेत अलग-अलग दिख रहा है। खास बात ये है कि कोरोना के नए वरिएंट एक्सई और ओमिक्रॉन के मिलेजुले लक्षणों से ये लक्षण कुछ अलग हैं। सामान्यत दोनों में ही सर्दी-जुकमा, गले में इंफेक्शन, बुखार, दस्त आदि मुख्य रूप से शामिल थे, लेकिन अब चार नए लक्षण इसमें और जुड़ गए हैं।
गले में संक्रमण के साथ घाव
कोरोना संक्रमित कई लोगों के गले में संक्रमण के साथ घाव जैसा भी महसूस हो रहा है। असल में ये घाव एक तरह का छाला है। जो संक्रमण के साथ हो रहा है। सर्दी-जुकमा और गले में दर्द के साथ छाला नया लक्षण है जो तालू से लेकर गले के अंदरुनी हिस्सों में दिख रहा है। इससे मरीज को खाने या कुछ भी पीने में तेज जलन और मिर्ची लगने जैसा अहसास हो रहा है।
स्किन पर दिख रहे घाव
अगर स्किन पर अचानक से किसी तरह के दाने, लाल चकत्ते या फोड़े नजर आएं तो ये कोविड के संकेत हो सकते हैं। इन दानों में जलन भी होती है। हालांकि ये एक हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाते हैं।
नाखून में परिवर्तन
अगर नाखून में अचानक से सफेद रेखाएं दिखें तो ये भी कोविड का संकेत है। नाखों पर सफेद रेखाएं अत्यधिक प्रोटीन डिपॉजिट का संकेत है जो अंदरुनी डिर्स्टबेंस की वजह है।
बालों झड़ने की गंभीरता
अगर बाल अचानक से हद से ज्यादा झड़ने लगे हैं तो ये संकेत शरीर में कोविड के कारण हुए पोषक तत्वों की कमी का संकेत है। विटामिन डी, सी और बी-12 के साथ जिंक की कमी के कारण ऐसा होता है। कोविड में ये विटामिन तेजी से कम होते हैं।
सुनने की क्षमता पर असर
अगर कान में लगातार किसी शोर या आवाज का आना महसूस कर रहे तो ये कोविड का लक्षण है। कान से सुनाई देना कम होना भी यही संकेत बताता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Published on:
18 May 2022 11:56 am

बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
