
Diabetes normal range by age
डायबिटीज होने के पहले हमारे स्किन पर देखने लगते है। स्किन इंफेक्शन से लेकर दाग-धब्बे, चकत्ते और दाने भी डायबिटीज का संकेत देते हैं। बस इन संकेतों को पहचानना जरूरी है। ताकि समय रहते शुगर को कंट्रोल किया जा सके। तो चलिए जानते है कि प्री डायबिटीज स्किन लक्षण कौन कौन से होते हैं।
स्किन इन्फेक्शन- डायबिटीज होने पर सबसे पहले स्किन इन्फेक्शन्स दिखता है और ये बार-बार और जल्दी-जल्दी होता है। स्किन गर्म, सूजी हुई होती है और उसमें दर्द भी हो सकता है। कई बार स्किन ड्राई होने लगती है और व्हाइट डिस्चार्ज की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। ये शरीर में कहीं भी हो सकता है। अमूमन स्किन इन्फेक्शन पैरों की उंगलियों और नाखूनों के आस-पास ज्यादा होता है।
काले चक्कते- स्किन की समस्या बहुत बड़ी हो जाती है अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो। डायबिटीज में स्किन में सेल्युलाइट्स पड़ने लगते हैं और धीरे-धीरे काले चकत्ते से बन जाते हैं। डायबिटीज के मरीजों को इस तरह के शिन स्पॉट्स बहुत ज्यादा नजर आते हैं। ये हाथ, पैर, पीठ आदि कहीं भी हो सकते हैं ।
फोड़े-फुंसी- ब्लड शुगर लेवल शरीर में बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं और ये सर्कुलेशन को डैमेज करने लगते हैं। इससे कई नसें भी डैमेज होने लगती हैं। लंबे समय तक यह समस्या होने पर फोड़े-फुंसी या घाव के साथ ही नासूर,आदि की समस्या बढ़ जाती है।
लाल चक्कते- आपकी स्किन पर पीले, लाल या भूरे पैच पड़ सकते हैं जो नॉर्मल पिंपल की तरह या रैश की तरह दिख सकते हैं। छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं और ये दिखने लगते हैं ये पिंपल्स उसके बाद धीरे-धीरे फूलते जाते हैं और स्किन का पैच सख्त होता जाता है। आपको ये भी दिखेगा कि पैच के आस-पास की स्किन थोड़ी सी चमक रही है ये स्किन कंडीशन कई फेज में आती है जिसमें एक्टिविटी, इनएक्टिविटी, फिर से उभर जाना जैसे फेज होते हैं।
टाइट स्किन- हाथों में स्किन टाइट होना या वैक्सी टेक्सचर आना भी डायबिटीज का ही लक्षण है। स्किन का मोटा होना धीरे-धीरे चेहरे, कंधों और सीने पर भी होने लगता है। घुटनों, एड़ियों और कोहनियों की स्किन भी मोटी होने लगती है। पैर सीधा करना, हाथों को मोड़ना भी मुश्किल होने लगेग आपकी स्किन का रंग भी इस दौरान बदलने लगता है।
त्वचा में रूखापन- शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने पर बार-बार पेशाब आने लगता है। डायबिटीज में बार-बार टॉयलेट जाने से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होती है और इससे स्किन रुखी हो जाती है। ये प्री-डायबिटीज के लक्षण होता है।
चेहरे पर गहरे काले धब्बे- डायबिटीज के ज्यादातर मरीजों के चेहरे और शरीर में भी गहरे काले धब्बे होने लगते हैं। गले या अंडरआर्म में काले पैच बन सकते हैं।
पीले या ब्राउन धब्बे- डायबिटीज होने पर स्किन पर खुजली या दर्द होना भी संकेत है। कई बार स्किन पर पीले, लाल या ब्राउन धब्बे जैसे बन जाते हैं तो सभी प्री-डायबिटीज के लक्षण हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Published on:
25 May 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
