5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्वचा में निखार लाता चीकू, जानें इसके अन्य फायदे

चीकू फाइबर युक्त होता है। इसे खाने से वजन कम होने के साथ कब्ज, आंख, त्वचा, पाचन, बवासीर, मुंह, पेट और फेफड़े के कैंसर से बचाव होता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Nov 03, 2019

त्वचा में निखार लाता चीकू, जानें इसके अन्य फायदे

Benefits of chiku

चीकू में विटामिन- ए, मिनरल्स, शुगर, सुक्रोज और फ्रुक्टोज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। चीकू फाइबर युक्त होता है। इसे खाने से वजन कम होने के साथ कब्ज, आंख, त्वचा, पाचन, बवासीर, मुंह, पेट और फेफड़े के कैंसर से बचाव होता है।चीकू डिहाइड्रेशन से बचाता है जानें चीकू के फायदे

खून भी बढ़ाता: गला खराब होने पर चीकू के पत्तों को पानी में गर्म कर ठंडा कर पीना चाहिए। चीकू में मौजूद हेमोस्टैटिक तत्त्व से बवासीर ठीक होता है। खून की कमी नहीं होती।

निखरता चेहरा: चीकू खाने से चेहरे की गंदगी दूर होती है। चेहरे पर निखार आने के साथ झुर्रियां भी खत्म होती है। चीकू का छिलका खाने से दांतों में कैविटी की समस्या और दर्द में काफी आराम मिलता है। इसे नियमित खाना चाहिए।

चीकू में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है यह आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

चीकू में ग्लूकोज पाया जाता है जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। जो लोग रोज एक्सरसाइज करते हैं उन्हें ऊर्जा की बहुत आवश्यकता होती है इसलिए उन लोगों को चीकू रोज खाना चाहिए।