
Coronavirus: 1,661 patients discharged after recovering in China
वुहान। कोरोनावायरस का केंद्र रहे चीन के हुबेई प्रांत में शनिवार तक सीओवीआईडी-19 से संक्रमण के 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है। प्रोविंशियल हेल्थ कमीशन ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए साथ ही 27 मौतों की भी पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सभी नए मामले प्रांतीय राजधानी और प्रकोप को केंद्र रहे वुहान शहर से सामने आए हैं। नई रिपोट के बाद से प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक के कुल मामले बढ़कर 67,707 हो गए हैं।
चीन में कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रसित होने और उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर शनिवार को कुल 1,661 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नेशनल हेल्थ कमीशन ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। कमीशन ने अपनी डेली रिपोर्ट में कहा कि अब तक की बात करें, तो शनिवार तक कुल 57,065 मरीज सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी लेकर जा चुके हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीओवीआईडी-19 से संक्रमित मामलों की संख्या शनिवार रात तक कुल 80,695 रही। साथ ही इसके चलते अब तक 3,097 मौतों की पुष्टि की जा चुकी है।
Published on:
08 Mar 2020 02:44 pm

बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
