
Coronavirus Update: 4 में से 1 संक्रमित में नहीं दिखते लक्षण, इसलिए जरूर पहने मास्क
coronavirus Update: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अमरीकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने चेतावनी दी है कि नाेवल काेराेनावायस (COVID-19) से संक्रमित 25 प्रतिशत लोग स्पर्शोन्मुख हो सकते हैं, जिसका मतलब है कि उनमें संक्रमण का काेई लक्षण दिखाई नहीं देता है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए लोगों का मास्क का उपयोग करना चाहिए।
सीडीसी के निदेशक डॉ रॉबर्ट रेडफील्ड ने कहा कि अपनी जांच में हमने पाया कि संक्रमित 4 लोगों में एक व्यक्ति ऐसा होता है जिसमें संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आते। और ये बेहद चिंता जनक स्थिति है। क्योंकि ये लोग बड़ी संख्या में कोरोनावायरस का संचरण कर सकते हैं।
रेडफील्ड के अनुसार, COVID-19 में फ्लू की तुलना में कहीं अधिक आसानी संचारित होने की क्षमता होती है। यह फ्लू से तीन गुना ज्यादा घातक हो सकता है।
रेडफील्ड ने खुलासा करते हुए कहा कि जिन लोगों में का कोरोनावायरस के लक्षण सामने आते हैं, वे 48 घंटे पहले ही संक्रामक हो चुके होते हैं। और लोगों को इस बात का पता भी नहीं होता और वे आसानी से कोरोनावायरस संचरण का जरिया बन जाते हैं।
रेडफील्ड ने कहा कि सीडीसी सामुदायिक संक्रमण से बचाव के लिए लाेगाें काे मास्क पहनने की सलाह देता है।
गौरतलब है कि अमरीका में कोरोनावायरस से अबतक 2 लाख 45 हजार से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं। और 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
03 Apr 2020 08:47 pm

बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
