
5 strange new symptoms of corona virus infection
कोरोना दांत और मसूड़ों को तेजी से इफेक्ट कर रहा है। ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.2 (Omicron BA.2) को माना जा रहा था , लेकिन यूके में New XE variant मिलने के बाद इसे सबसे तगड़ा वेरिएंड माना जाने लगा है। पिछले तीन साल से कोरोना के कई विरिएंट आ चुके हैं। हाल ये है कि पहले जहां कोरोनों में फेफड़ों के डैमेज होते थे अब शरीर का हर अंग प्रभावित होने लगा है। कोरोंना के लक्षण भी बदलते रहर हे हैं। अब सिर्फ बुखार, खांसी या गले में खराश होना या सासं लेने में दिक्कत ही इसके लक्षण नहीं रहे। कान से लेकर पेट और अब दांत पर इसका इफेक्ट दिख रहा है।
कोरोना दांत और मसूड़ों को प्रभावित कर रहा है इसलिए इसे 'कोविड टीथ' (COVID Teeth) का नाम दिया गया है। कोराना से संक्रमित रहे करीब 75 प्रतिशत लोगों के अंदर कोविड टीथ की छह तरह की दिक्कत सामने आ रही है।
कोविड टीथ लक्षण
कोविड टीथ में दांतों में समस्या के साथ शरीर के कई और अंग पर भी इसका असर दिखता है। अगर दांत में परेशानी के साथ शरीर में कुछ ऐसे लक्षण नजर आएं तो डॉकटर को जरूर दिखाएं।
मसूड़ों या दांतों में दर्द अगर लगातार बना रहे तो आपको इसे तुंरत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, तब तक आप इन घरेलू उपचार से भी दर्द में राहत पा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)
Published on:
03 Apr 2022 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
