30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2236 हुई

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉप्र्स से गुरुवार को 889 नए कन्फर्म मामलों और 118 लोगों की मौत की सूचना मिली। मौतों में 115 हुबेई प्रांत में और एक-एक झेजियांग, चोंगकिंग और युन्नान में हुईं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Feb 21, 2020

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2236 हुई

Death toll from corona virus in China is 2236

बीजिंग। कोरोनोवायरस के कारण चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 75,465 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉप्र्स से गुरुवार को 889 नए कन्फर्म मामलों और 118 लोगों की मौत की सूचना मिली। मौतों में 115 हुबेई प्रांत में और एक-एक झेजियांग, चोंगकिंग और युन्नान में हुईं। गुरुवार को भी 2,109 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या घटकर 11,633 हो गई।

आयोग ने कहा कि 5,206 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक चीन के बाहर, जापान में (723), दक्षिण कोरिया (156), सिंगापुर (85), हांगकांग (69), थाईलैंड (35), ताइवान (24), मलेशिया (22), ऑस्ट्रेलिया (17), जर्मनी (16), वियतनाम (16), अमेरिका (15), फ्रांस (12), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), संयुक्त अरब अमीरात (नौ), कनाडा (आठ), ईरान (पांच), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), इटली (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), मिस्र (एक), कंबोडिया (एक), फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम में एक मामले सामने आए हैं। चीन के बाहर, जापान में तीन, हांगकांग में दो, ईरान में दो, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में एक-एक मौतें हुई हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल