30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diabetes cure: दिल की सेहत के लिए भी खतरा है डायबिटीज, ऐसे करें बचाव

Diabetes cure: कई अध्ययनाें में यह बात सामने आई है कि मधुमेह यानी डायबिटीज से पीड़ित लोगों को दिल की बीमारियों से मौत का खतरा बढ़ जाता है। खुलासा हुआ है कि टाइप-2 डायबिटीज...

less than 1 minute read
Google source verification
Diabetes is dangerous for Heart Health, know how to prevent it

Diabetes cure: दिल के सेहत के लिए भी खतरा है डायबिटीज, ऐसे करें बचाव

Diabetes cure: कई अध्ययनाें में यह बात सामने आई है कि मधुमेह यानी डायबिटीज से पीड़ित लोगों को दिल की बीमारियों से मौत का खतरा बढ़ जाता है। खुलासा हुआ है कि टाइप-2 डायबिटीज वाले लोगों में लगभग 58 प्रतिशत मौतें हृदय संबंधी परेशानियों के कारण होती हैं। मधुमेह के साथ जुड़े ग्लूकोज के उच्च स्तर से रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है, जिससे रक्तचाप और नजर, जोड़ों में दर्द तथा अन्य परेशानियां हो जाती हैं।

विशेषज्ञाें के अनुसार, टाइप-2 मधुमेह सामान्य रूप से वयस्कों को प्रभावित करता है, युवाओं के मधुमेह से ग्रस्त होने के पीछे जो कारक जिम्मेदार हैं, उनमें प्रमुख है प्रोसेस्ड और जंक फूड से भरपूर अधिक कैलारी वाला भोजन, मोटापा तथा निष्क्रियता। समय पर ढंग से जांच न कर पाना और डॉक्टर की सलाह का पालन न करना उनके लिए और भी जोखिम भरा हो जाता है, जिससे उन्हें अपेक्षाकृत कम उम्र में ही जानलेवा स्थितियों से गुजरना पड़ जाता है।

मधुमेह से दूर रहने के लिए अपनाएं से उपाय:
- खाने में स्वस्थ खाद्य पदार्थ ही चुनें।
- प्रतिदिन तेज रफ्तार में टहलें।
- अपने परिवार के साथ अपने स्वास्थ्य और मधुमेह व हृदय रोग के जोखिम के बारे में बात करें।
- यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो इसे छोड़ने की पहल करें।
- अपने लिए, अपने परिवार के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए मधुमेह और इसकी जटिलताओं संबंधी।
-जोखिम को कम करने खातिर जीवनशैली में बदलाव करें।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल