18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी घबराना, पेट दर्द और उल्टी की दिक्कत है तो इसे खाने से मिलेगा फायदा

पेट में दर्द, अपच सहित कई समस्याओं में हैं कारगर

less than 1 minute read
Google source verification
ber

ber

कैलोरी की मात्रा कम
बेर एक मौसमी फल है। इसमें कैलोरी कम होती हैं। जी घबराना, पेट दर्द और उल्टी में ये फायदेमंद है।
पोषक तत्त्व
100 ग्राम बेर में कार्बोहाइड्रेट 20.23 ग्राम, फैट 0.2 ग्राम, प्रोटीन 1.2 ग्राम, पानी 77.86 ग्राम कैल्शियम 21 मिलीग्राम, आयरन 0.48 मिलीग्राम, पोटैशियम 250 मिलीग्राम व विटामिन आदि होते हैं।

ये भी पढ़े: अच्छी आदतें जिनसे हाइपरटेंशन में संतुलित रहेगा बीपी
खांसी—बुखार
बेर में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लामेटरी होता है। इसके जूस को पीने से खांसी और बुखार में आराम मिलता है। साथ ही फेफड़ों से जुड़ी परेशानी में भी ये मददगार है।

ये भी पढ़े: टायफॉइड के बाद रिकवरी में मदद करते हैं ये ऊर्जा बिंदु
पेट दर्द
पेट में दर्द है तो बेर को नमक और काली मिर्च के साथ खाने से अपच की समस्या दूर हो जाती है। इसके पाउडर का सेवन करने से कफ का नाश होता है।
ये भी पढ़े: ताली बजाने से दूर होते हैं ये रोग