24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है ग्लूकोमा, जानें इस खतरनाक बीमारी के बारे में

ग्लूकोमा यानी कालापानी आंखों की ऐसी बीमारी है जो बिना किसी आहट के चुपचाप आंखों की रोशनी छीन लेती है।

2 min read
Google source verification
eye

ग्लूकोमा यानी कालापानी आंखों की ऐसी बीमारी है जो बिना किसी आहट के चुपचाप आंखों की रोशनी छीन लेती है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने ग्लूकोमा से निजात पाने के लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है।

eye

उन्होंने आंखों में बन रहे दबाव को कम करने के लिए हाइपोडर्मिक सुई का सहारा लिया है। इस सुई के जरिए आंखों में एक लचीली निकास नली (जेन जेल स्टेंट) डाली जाती है जिससे आंखों में बन रहा अतिरिक्त द्रव बाहर निकल आता है।

ये भी पढ़ें

image
eye

अनुवांशिकता, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग की वजह से व्यक्ति ग्लूकोमा से प्रभावित होता है।

eye

आंखों से दिखने वाले चित्रों को मस्तिष्क तक पहुंचाने वाली नस यानी ऑप्टिक नर्व आंखों में द्रव के अधिक मात्रा में बनने के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसी नस से संदेश दिमाग में पहुंचते हैं लेकिन इसके क्षतिग्रस्त होने से इन्हें पहुंचने में बाधा आने लगती है।

ये भी पढ़ें

image