5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाखून देखकर जानें सेहत के बारे में

नाखूनों पर सफेद दाग का पड़ना एनीमिया का भी संकेत हो सकता है। लिवर संबंधी बीमारी हो सकती है। इसके अलावा दिल और आंत से जुड़ी बीमारियों का भी संकेत देता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Dec 03, 2019

नाखून देखकर जानें सेहत के बारे में

Learn about health by looking at nails

नाख़ून सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ सेहत का राज भी बताते हैं। नाखून देखकर आप अपनी सेहत के बारे में जान सकते हैं। नाखूनों पर सफेद लाइनें पोषक तत्वों की कमी, लिवर, किडनी और तनाव की समस्या हो सकती है। कुपोषण, आयरन की कमी का भी संकेत हैं।

फंगल इंफेक्शन के कारण नाखून मोटे होते हैं लेकिन नाखूनों का कड़ा, मोटा, पीलापन और बढऩे में कमी से अर्थराइटिस, ब्लड शुगर, फेफड़ों में संक्रमण, एग्जिमा, सायरोसिस हो सकता है। यदि रूखे, कमजोर, जल्दी टूट जाते हैं तो थायरॉइड या फंगल इंफेक्शन का संकेत दे सकते हैं। इस कारण त्वचा व मुंह पर रेशेज हो सकते हैं। पीले नाख़ून अक्सर ज्यादा नेल-पॉलिश लगाने पर ऑक्सीजन न मिलने से होते है, सायरोसिस के कारण भी नाख़ून पीले हो सकते हैं।

नाखूनों पर सफेद दाग का पड़ना एनीमिया का भी संकेत हो सकता है। लिवर संबंधी बीमारी हो सकती है। इसके अलावा दिल और आंत से जुड़ी बीमारियों का भी संकेत देता है।