
Marigold flower will remove lifestyle diseases
स्वाद में हल्का तीखा गेंदा के फूल की खूशबू हृदय व मन को प्रसन्न करने वाली होती है। गेंदे के फूल का अर्क हृदय रोग और स्ट्रोक को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा गेंदे के फूल में मौजूद कैरोटिनॉयड व ग्लाइकोसाइड पर्दाथ चेहरे की झुर्रियां और कील-मुहांसे हटाने में मदद करता है। जानें गेंदे के फूल से होने वाले फायदों के बारे में...
आर्थराइटिस : गेंदे के फूल में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है। इसके अर्क या तेल से जोड़ों की मालिश करने से आर्थराइटिस के दर्द में राहत पहुंचाती है।
बवासीर में राहत : बवासीर को रोगी थोड़ी सी गेंदे की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें। इसमें चुटकीभर पिसी कालीमिर्च व नमक मिलाकर पीएं तो बवासीर की समस्या में आराम मिलेगा।
फटी एड़ियों का इलाज : थोड़े से गेंदे के पत्तों को मोम के साथ मिलाकर गर्म कर लें। फिर इसे ठंडा कर फटी हुई एड़ियों पर लगाएं। इससे लाभ मिलेगा।
Published on:
19 Oct 2019 01:47 pm

बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
