scriptCORONAVIRUS: स्वच्छता रखेगी और वायरस संक्रमण रोकेगी ये ‘कोरोना किट’ | This 'corona kit' will keep cleanliness and prevent virus infection | Patrika News
रोग और उपचार

CORONAVIRUS: स्वच्छता रखेगी और वायरस संक्रमण रोकेगी ये ‘कोरोना किट’

विशेषज्ञों के अनुसार, यह किट खासतौर से वायरस संक्रमण के संभावित स्थानों के लिए बेहद उपयोगी है।

Mar 27, 2020 / 09:07 pm

विकास गुप्ता

CORONAVIRUS: स्वच्छता रखेगी और वायरस संक्रमण रोकेगी ये 'कोरोना किट'

CORONAVIRUS: स्वच्छता रखेगी और वायरस संक्रमण रोकेगी ये ‘कोरोना किट’

coronavirus , COVID 19: नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), वारंगल के एक बायोटेक ग्रेजुएट ने कोरोनाकिट नाम से एक ऐसा किट तैयार किया है, जो लोगों को स्वच्छ रखने और वायरस का संक्रमण रोकने में कारगर साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह किट खासतौर से वायरस संक्रमण के संभावित स्थानों के लिए बेहद उपयोगी है।

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के तहत आने वाली संस्था हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. रत्नप्रिया बताती है कि कोरोनाकिट एक ऐसा पर्सनल इक्विपमेंट किट है, जिसमें शामिल ग्यारह उपयोगी आइटम संकट की स्थिति में डॉक्टरों के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं।

एनआईटी वारंगल से बायोटेक्नोलोजी में ग्रेजुएट विकास कुमार ने यह कोरोनाकिट बनाया है। इस कोरोनाकिट के संबंध मे एनआईटी, वारंगल के सहायक प्रोफेसर डॉ. असीम विकास ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में इस तरह के उत्पाद की जरूरत है जिससे लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव में कोरोनाकिट काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

Home / Health / Disease and Conditions / CORONAVIRUS: स्वच्छता रखेगी और वायरस संक्रमण रोकेगी ये ‘कोरोना किट’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो