डायबिटीज के शुरुआती लक्षण दिखाने वाली अवस्था को प्री-डायबिटिक पीरियड कहते हैं। एप्पल शेप बॉडी, बाल गिरना, त्वचा पर धब्बे या कालापन, मुंहासे, अनियंत्रित रक्तचाप, वजन कम या अधिक होना, भूख कम या अधिक लगना, मासिक चक्र में परिवर्तन आदि कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो बताते हैं कि आप डायबिटीज की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, तेजी से वजन घटना, अधिक भूख लगना, चिड़चिड़ापन, खुजली, हाथ-पैरों में झुनझुनी या अकडऩ, जख्म का ठीक न होना, थकान महसूस करना आदि इसके प्रमुख लक्षण के रूप में सामने आ सकते हैं।