किडनी खराब हाेने की शुरूआत में इसके काेर्इ खास लक्षण सामने नहीं आते हैं। लेकिन आगे चलकर भूख नहीं लगना, खाना अच्छा नहीं लगना, पैराें में सूजन, सांस में दिक्कत आैर उल्टी का मन हाेना आदि किडनी खराब हाेने के संकेत हाे सकते हैं। पेशाब आैर खून की जांच से किडनी ठीक है या नहीं इसका पता लगाया जाता है।