दुमका। राज्य सरकार ने मसानजोर को आकर्षक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने योजना बनाई है। यह पर्यटन केंद्र झारखंड में दुमका जिले की शान और पहचान भी है। सरकार ने रोपवे योजना के तहत मसानजोर को आकर्षक पर्यटन केंद्र बनाने की पहल की है।
जानकारी के अनुसार दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया है कि मसानजोर में रोपवे का निर्माण होगा, ताकि यहां आने वाले सैलानी इस आकर्षक पर्यटन स्थल के नजारा को देख सकें। डीसी ने बताया कि मसानजोर में रोपवे की योजना को शीघ्र ही मूर्तरूप दिया जाएगा।
डीसी ने सोमवार को तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस बैठक में डीसी ने मसानजोर में रोपवे बनाने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
मसानजोर में बनने वाले रोपवे का डीपीआर तैयार होने के बाद उसे स्वीकृति के लिए सरकार के पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पर्यटन विभाग ने मसानजोर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यहां रोपवे निर्माण करने का निर्णय लिया है। रोपवे के तैयार होने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।