6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की बेरहमी से हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा

कोतवाली थाना क्षेत्र के चक महुड़ी डीमिया फला गांव में आवेश में आकर पिता की हत्या करने वाले आरोपित बेटे को आखिरकार पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-05-18_15-57-17.jpg

डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चक महुड़ी डीमिया फला गांव में आवेश में आकर पिता की हत्या करने वाले आरोपित बेटे को आखिरकार पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नौ मई 2023 को चक महुड़ी डीमिया फला निवासी शिवा मनात की उसके ही बेटे सुनील ने हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद आरोपित मौके पर से फरार हो गया था। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे की रिपोर्ट पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी बेटे चकमहुड़ी डीमियाफला निवासी सुनिल पुत्र शिवा मनात को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कांस्टेबल मो. सलीम, अभिषेक व हजारीलाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रोले में कार की टक्कर से युवक की मौत, छह माह पहले हुई थी शादी

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद मौके से भाग कर अहमदाबाद चला गया था। पुलिस को मुखबिर से पता लगा कि आरोपित अहमदाबाद में है। इस पर पुलिस अहमदाबाद गई और वहां से दबोचा।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के करीबी के घर सीबीआई का छापा

यह था मामला
गौरतलब है कि नौ मई 2023 को शिवा अपनी बहन व बहनोई को मिलने अपने छोटे भाई के घर गया था। इस दौरान उसका बेटा सुनील भी वहां आ गया। सुनील सात दिन से घर नहीं आया था। इस पर पिता ने उसे सात दिन तक घर नहीं आने का कारण पूछा। इस पर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। इस दौरान पुत्र ने घर के आंगन में जलते हुए चुल्हे की लकड़ी निकालकर अपने पिता को मार दी। इससे शिवा की मौत हो गई। सुनील हत्या के बाद से भाग गया।