
Dress felt Beneshwar Dham, sparking rows in temples
बेणेश्वर धाम पर माघ पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को लेकर दुकानों का आवंटन शनिवार को होगा। दुकानों को अलग-अलग ब्लॉक में बांट कर ब्लॉक वाइज दुकानों का आवंटन होगा। मेले को लेकर शुक्रवार को पुलों पर बेरिकेट, विद्युत लाइन का रखरखाव, साफ-सफाई आदि कार्य किए जा रहे हैं।
मेले में झुले, चकरी, मौत का कुंआ, दुकानें आदि लगने शुरू हो गए हैं। मेले को लेकर श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है। पवित्र नदियों में स्नान ध्यान कर राधा कृष्ण मंदिर, शिवालय, ब्रह्मा मंदिर वाल्मीकि मंदिर, गायत्री मंदिर सहित देवस्थलों में दर्शनार्थियों की कतारें लगी रही।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
